
विश्वकर्मा भगवान रामबरन बाबू को यश इतना दें कि जो काम लें वो समय से पहले पूरा हो : गिरिराज
स्वास्थ्य जांच के लिए लगाया मेडिकल कैंप
बेगूसराय। विश्वकर्मा पूजा रामबरन सिंह एपेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सहित सैकड़ों लोगों ने मेडिकल कैंप में अपना स्वास्थ्य जांच कराया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में विश्वकर्मा पूजा मनाई गई जिसमें केंद्रीय मंत्री रिफाइनरी के उच्चाधिकारियों कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों जिले के गणमान्य लोगों ने खूबसूरत पल में भाग लेकर यादगार बना दिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में रामबरन बाबू के बीच अपनी प्रगाढ़्य संबंध को जताते हुए अपने बीते दिनों को बताया कि 1980 से 1990 के दशक में जब कोई नहीं पूछता था तब ये पूछते थे आजकल कुछ कम पूछते हैं। विश्वकर्मा भगवान रामबरन बाबू को यश इतना दें कि जो काम लें वो समय से पहले पूरा हो सनातन हिंदू धर्म में ही मूर्ति की पूजा होती है और दूसरे लोग तो बुत परस्ती कहते हैं वो मूर्ति को नहीं पूजते हैं। विश्वकर्मा भगवान से मैं प्रार्थना करता हूं कि पूरे दुनियां में कोई धर्म नहीं है जिस धर्म के देवता इस तरह के हों। गौरतलब बात यह है कि आज विश्वकर्मा भगवान की पूजा साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जो देश के विश्वकर्मा हैं।
एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि रामबरन सिंह एपेक्स कंपनी का नाम है इनके नाम से है आरबीएस कंपनी कहते है। 1970 में यह कंपनी स्थापित हुई 55 वर्ष से यह कंपनी काम कर रही है हम सब इस बात को समझे कि किस ढंग से इतिहास का निर्माण हो रहा है। 1970 में इसको स्थापित किया हजारों लोगों को यहां रोजगार मिला है। बरौनी जालंधर इलाहाबाद प्रयागराज में काम है राष्ट्र के स्तर पर काम है।
सत्तारूढ दल सचेतक मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि इस देश के शिल्पकार ने इस देश के नवनिर्माण में जो अपना योगदान दिया है और लगातार देते आ रहे हैं इसलिए हम सब कहते हैं कि वह इस देश के विश्वकर्मा हैं। रामबरन बाबू और उनका पूरा परिवार हर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विगत कई वर्षों से मैंने देखा है मेडिकल कैंप लगाते हैं यह भी राष्ट्रीय निर्माण का एक अद्वितीय काम ह। क्योंकि एक स्वस्थ राष्ट्र में ही देश की उन्नति होती है आज प्रधानमंत्री ने भी स्वस्थ नारी सशक्त नारी का संदेश पूरे देश को दिया है। आज केशावे की धरती पर आने का मुझे मौका मिला मेरे लिए तो यह कुछ विशेष परिवार के रूप में है। धन्यवाद ज्ञापन बबन कुमार पवन ने किया। मौके पर केंदीय वस्त्र मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह सत्तारूढ़ दल सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एमएलसी सर्वेश कुमार एपेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी रामबरन सिंह प्रशांत कुमार अनंत कुमार बसंत कुमार संत कुमार जदयू नेता चितरंजन प्रसाद सिंह भाजपा नेता मृत्युजंय कुमार वीरेश ललन प्रसाद सिंह कंपनी के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











