
कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर भड़के महागठबंधन प्रत्याशी बोगो सिंह, जिला प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध लिखा चुनाव आयोग को पत्र
न्यायपालिका के मजिस्ट्रेट के सामने में वीडियो रिकार्डिंग के साथ किसी कार्यकर्ता के यहां छापेमारी हो मुझे एक प्रतिशत भी शिकायत नहीं
बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के चकबल्ली गांव में कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जिला प्रशासन की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर निष्पक्षीय कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बोगो सिंह गाय के दूध बराबर झूठ नहीं बोलता है शासन और प्रशासन मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी महानतम भ्रष्ट विकृष्ट मानसिकता का व्यक्ति है। हमारे कार्यकर्ता के घर पर तीन दिन से दर्जनों पुलिस भेजकर प्रताड़ित किया और बीती रात हमारे गरीब कार्यकर्ता पिछड़ा समाज का मेरा बेटा के घर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस गई और उस घर में लोगों को पीटने का कार्य किया। मां बहना के साथ अमानवीय व्यवहार किया और हमारे कार्यकर्ता के हाथ में गोली और पिस्तौल देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मटिहानी की जनता अपने खेत की चौकीदारी स्वयं कर रही है जिला प्रशासन कितनो ताकत लगा लेगा वो एनडीए प्रत्याशी को जीता नही सकेगा। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया कि मटिहानी विधानसभा में किसी कार्यकर्ता के यहां छापेमारी हो न्यायपालिका के मजिस्ट्रेट के सामने में वीडियो रिकार्डिंग के साथ मुझे एक प्रतिशत भी शिकायत नहीं और मटिहानी विधानसभा के मतदाता को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर तनिक भी भरोसा नहीं है।
महागठबंधन प्रत्याशी के भाई संजीव कुमार ने जनसंपर्क के क्रम में घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली कहा कि मेरा पास विडियो क्लीप है कार्यकर्ता के साथ मारपीट हुई गुंडागर्दी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करूंगा आप शांति पूर्वक सही तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराइए पक्षपात नहीं कीजिए। निवर्तमान विधायक जी जनसंपर्क के लिए चकबल्ली गांव आए तो ग्रामीणों ने जमकर उनका विरोध किया। मेरे कार्यकर्ता को चिन्हित किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











