
केंदीय मंत्री ने कहा एनडीए प्रचार गाड़ी पर तोड़फोड़ हमला करना निंदनीय, होगी कार्रवाई : गिरिराज सिंह
चुनौती और चेतावनी दोनों दे रहा हूं अगर ये हरकत बंद नहीं हुई तो हम भी बाज नहीं आएंगे
बेगूसराय। विपक्ष के द्वारा जिले के अंदर एनडीए के प्रचार गाड़ी पर तोड़फोड़ हमला करना काफी निंदनीय घटना है अगर सचेत नहीं हुए तो कार्रवाई होगी। तेघड़ा बखरी और अब बेगूसराय विधानसभा के अंदर कारीचक कोई पाकिस्तान नहीं है वो बेगूसराय का हिस्सा है जो बिहार और भारत के अंदर है गलतफहमी में न रहे। मैं प्रशासन को कह रहा हूं जो लोग इस काम में लगे हैं मैं चुनौती के साथ कह रहा हूं हम प्रचार गाड़ियां बंद नहीं करेंगे कल प्रचार गाड़ियां जाएगी और ऐसी नौबत आई तो फिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ये बातें एनडीए कार्यालय में प्रेसवार्ता कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा होता है इसका क्या मतलब है ये कारीचक का मतलब क्या है वहां गैर मुस्लिम वर्जित हो गया क्या ये केरल का मल्लेपुरम हो गया ये बर्दाश्त नहीं। बखरी के नावकोठी तेघड़ा बाजार सहित जिले के अंदर में एनडीए के किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गंदी हरकत नहीं की है लेकिन चुनौती और चेतावनी दोनों दे रहा हूं अगर ये हरकत बंद नहीं हुई तो हम भी बाज नहीं आएंगे।
घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है और मैं उनसे एक ही शब्द कहूंगा कि जो पिछले विधानसभा में आपने घोषणा पत्र में कहा था 3 लाख 67 हजार अनियमित शिक्षक थे उनको नियमित वेतन के साथ करूंगा। तीन साल डिप्टी सीएम रहे एक तो कर नहीं पाए और ऐसा बड़ा बड़ा घोषणा किए हैं जरा पब्लिक को बता भी तो दें कि आप इसको कैसे इंप्लिमेंट करेंगे एक होता हैं शंख ये हैं डपोर शंख। ये महागठबंधन का घोषणा पत्र है या तेजस्वी का तेज ये कौन सा घोषणा पत्र है जिसमें झूठ का ही पुलिंदा है।
विरोधी जितना प्रहार करेंगे एनडीए कार्यकर्ता बड़ी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेंगे
एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार ने कहा कि प्रचार गाड़ी पर हमला किया जा रहा है सबसे पहले नीमा परना और आज कारीचक में घटना घटी हमने पुलिस को सूचना दी कार्रवाई हुई। कारीचक में सिर्फ बैनर नहीं फाड़ा बल्कि गाड़ी पर पत्थर भी चलाए और ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया जिसका विडियो प्रमाण मेरे पास है। मुझे नहीं मालूम जो भी विपक्षी दल के लोग हैं उनके बीच में इतना घबराहट क्यों है जो हताश होकर हमारे प्रचार गाड़ी पर पत्थर बरसा कर बैनर पोस्टर फाड़ रहे हैं ऐसा उनके मन में क्या बैठ गया क्या उनको अभी से अपनी हार दिखाई दे रही है या वो पूरे बेगूसराय के माहौल को खराब करना चाहते हैं। द्वेष का भावना पैदा करना जान बूझकर तंग करना चाहते हैं तो वो जितना प्रहार करेंगे एनडीए कार्यकर्ता बड़ी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











