
उत्तर बिहार का एकलौता सीटी स्कैन मशीन ईश्वर अस्पताल में उपलब्ध, एक ही छत के नीचे कम किफायती दरों पर मरीजों को मिलेगा बेहतरीन सारी सुविधाएं : डॉ संजय
बेगूसराय। उत्तर बिहार का एकलौता सीटी स्कैन मशीन ईश्वर अस्पताल में उपलब्ध अब एक ही छत के नीचे कम किफायती दरों पर मरीजों को मिलेगा बेहतरीन सारी चिकित्सीय सुविधाएं आकर्षक लाभ के साथ। वर्तमान में इस अस्पताल में मरीजों को न्यूरोलॉजी सहित अन्य चिकित्सीय परामर्श का लाभ मिलता था लेकिन मरीजों की मांग थी कि एक छत के नीचे सारी चिकित्सीय जांच हो। डॉ संजय कुमार ने बताया कि मेरी व्यस्तता के कारण उतना ध्यान नहीं दे पाता था मेरे बच्चे भी डॉ हैं उनकी इच्छा थी कि मरीजों का पसंद है उसी हिसाब से गुणवत्तापूर्ण मशीन और सबसे कम दर पर सीटी स्कैन करने वाला मशीन उपलब्ध हो। खासकर बेगूसराय के लोगों को फायदा होगा ही उसके अलावे खगड़िया समस्तीपुर रोसड़ा लखीसराय मुंगेर जमुई भागलपुर कटिहार सहित अन्य जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का इस सीटी स्कैन के माध्यम से और भी ज्यादा लाभ मिलेगा। यह मशीन 96 साइट का है 96 पिक्चर एक साथ लेता है जिससे बहुत ही सूक्ष्म तस्वीर साफ आती है इससे मरीजों का सटीक इलाज होगा अन्य सेंटर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसी भी क्षेत्र में इतने गुणवत्तापूर्ण मशीन से कहीं भी जो सिटी रेट है इससे कम दर पर नहीं होता है आमतौर पर यहां पर मात्र 1400 रूपए लिया जाएगा और अगर कोई जनप्रतिनिधि मुखिया या पूर्व मुखिया की अनुशंसा होगी तो उसमें 400 रुपए का मरीजों को आकर्षक लाभ दिया जाएगा जो अन्य किसी संस्थानों में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
डॉ अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि बेगूसराय के सबसे पहले न्यूरो सर्जन के रूप में आए हमारे छोटे भाई के सामान हैं मैं इनके साथ छात्र जीवन से जुड़ा हुआ हूं आज भी वही व्यवहार है जो छात्र जीवन में था। हर संकट में सब दिन खड़े मिलते हैं इन्होंने सिटी स्कैन मशीन लगाया ये आज से 30 साल पहले लगाना चाहिए था लेकिन इन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किए। आज इन्होंने ब्रिटिश भर्सन मशीन लाया है नया है और जो नॉर्थ बिहार का एकलौता मशीन है। कम से कम छह सात जिलों में इनका कई लेटेस्ट सीटी स्कैन मशीन है लेकिन अभी अपग्रेडेड मशीन लगाई है। बेगूसराय चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और भी लोगों के मरीज यहां सीटी स्कैन कराने आवें और उत्तरोत्तर आगे बढ़ें।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











