
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कहा, विगत 28 साल की राजनीति जीवन में समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य हमने किया
हमने दिन और रात की परवाह किए बगैर जनता का सेवक बनकर खड़ा रहा
चुनावी माहौल है तरह तरह के बहरूपिए लोग तरह तरह की बात कह कर आपको बहकने का कार्य करेंगे
बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार उर्फ सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान बोगो सिंह ने कहा कि विगत 28 साल की राजनीति जीवन में समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का हमने कार्य किया है। हमने जाति और पार्टी से ऊपर उठकर मटिहानी विधानसभा के विकास की प्रगति पर हमेशा लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बोगो सिंह के द्वारा ही मटिहानी विधानसभा में जो विकास हुआ है वह विकास पिछले पांच सालों से रुका हुआ है। हमने दिन और रात की परवाह किए बगैर जनता का सेवक बनकर खड़ा रहा विश्वास है और वही कार्य हमने विगत 28 सालों में किया है आज उसी की देन है कि बच्चा बच्चा बोगो सिंह के नाम से हमें पुकारा जाता है।
चुनावी माहौल है तरह तरह के बहरूपिए लोग तरह तरह की बात कह कर आपको बहकने का कार्य करेंगे। आप सजग रहिए बेटा होने के नाते आप तमाम मटिहानी की जनता मालिक से एक बार फिर आशीर्वाद मांगने आया हूं और हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है मटिहानी की जनता इस बार बेटा को फिर से विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे। मटिहानी विधानसभा को फिर से विकास के पथ पर एक खुशहाल समृद्ध सशक्त मटिहानी विधानसभा बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री सिंह ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रामनगर महाजी भवानंदपुर लभरचक पथला टोला गोसाई टोला सीहमा डीह जिला चौक बदलपुरा चाक मनिअप्पा कोठिया वृंदावन गोदरगामा लालपुर हतिया चौक ऐमा सैदपुर नयागांव छितरौर चकोर खोरमपुर बखडडा सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद मांगने का कार्य किया। मौके पर सुरेश सिंह रामकरण सिंह सुधीर सिंह चंदन झा संजीव कुमार बबलू रामाधार सिंह अजय सिंह शशिकपूर कैलाश सिंह रोहित मालाकार मिंटू कुमार मोहम्मद साकिब मोहम्मद आदिल सहित अन्य उपस्थित थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











