
उत्साह: ईश्वर अस्पताल में दलित महिला ने किया झंडोत्तोलन
पैगाम ए अमन कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ आयोजन
बेगूसराय। 76वां गणतंत्र दिवस शहर के बस पड़ाव के पीछे अवस्थित ईश्वर अस्पताल परिसर में दलित महिला पुष्पा देवी ने झंडोत्तोलन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशवासियों को अपनी गौरवशाली परंपरा को याद करने का अवसर है। जाति और धर्म की संकीर्णताओं को त्यागकर पूरे देश को एकताबद्ध बनाए रखना ही इस राष्ट्रीय पर्व की खूबसूरती है। अन्य वक्ताओं ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। विदित हो कि पैगाम ए अमन कमेटी की पूर्व की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि इस बार किसी महादलित महिला से ही झंडोत्तोलन कराया जाएगा। इसलिए जिला पार्षद पुष्पा देवी ने पैगामे अमन कमिटी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए झंडोत्तोलन किया। दलित महिला के द्वारा अस्पताल परिसर में झंडोत्तोलन सकारत्मक और काफी सराहनीय पहल है। गौरतलब बात यह है कि इस कमेटी के द्वारा समाज हित में अनेकों ऐसे कार्य किए गए हैं जिसका चहुंओर सकारत्मक चर्चा और प्रेरणाश्रोत रहा है। पुष्पा देवी ने पैगामे अमन के कार्यो और उद्देश्यों की सराहना की और महादलित बस्तियों में स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प लगाने का भी कमिटी से अनुरोध किया जिसका कमिटी के लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अध्यक्ष मो. अहसन ने इस कमिटी के विस्तार पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक और कमिटी के सरंक्षक डॉ संजय कुमार ने महादलित महिला द्वारा झंडोत्तोलन पर काफ़ी हर्ष व्यक्त किया और कमिटी को समाज के दबे कुचले लोगो के लिये और मजबूती से काम करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल और पूर्व जिला लोक अभियोजक मो. मंसूर आलम ने कमिटी को जिले के बाहर विस्तार करने पर बल दिया। पूर्व सचिव डॉ रंजन चौधरी ने वर्तमान सचिव डॉ अमित गौरव को पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। मौके पर डॉ.जमशेद डॉ. पद्माकर यूरोलॉजिस्ट विश्वरंजन सिंह राजू मो. इज्जुर्रहमान डॉ अनामिका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात वर्णवाल डॉ. बुशरा नज़ीर निगम पार्षद शगुफ्ता ताजवर अमन पसंद लोग मौजूद थे।