
जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का किया सांगठनिक बिस्तार, 70 सदस्यीय टीम का गठन
मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुचाना किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का दायित्व
बेगूसराय। जिला जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ की सांगठनिक बिस्तार बैठक जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला मेरा 24वां बैठक है यह राष्ट्रकवि दिनकर की धरती है। धरती क्रांति और आंदोलन की है और यहां के कार्यकर्ता ऊर्जावान है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शांति एवं भाईचारे के संदेश के साथ बिहार का विकास कर रहें है ।किसान और महिलाओं के हित मे अद्वितीय काम किए है। सरकार का लाभ सबसे पहले 75 प्रतिशत किसानों को मिल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुचाना किसान प्रकोष्ठ एवं सहकारिता प्रकोष्ठ का दायित्व है। जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां किसान कैविनेट के साथ साथ कृषि रोडमैप बनाने वाला पहला राज्य है ।भारत कृषि प्रधान राज्य है और बिहार भी कृषि प्रधान राज्य है जहां 76 प्रतिशत लोग कृषि पर ही निर्भर है ।बिहार के मुख्यमंत्री ने कृषि कैबिनेट और रोडमैप में ऐसा काम किया किसानों के हित में जिसका परिणाम हुआ आलू की खेती में हॉलेंड को पीछे छोड़ दिया तो धान की खेती में चीन से भी आगे निकल गई। इसलिए हम कह सकते है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद यदि किसानों के हित में कोई काम किया है तो वह नेता बिहार के मुख्यमंत्री है। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने 70 सदस्यीय टीम संगठन का बिस्तार किया। संचालन जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो ने किया वहीं सात उपाध्यक्ष बीस महासचिव पचीस सचिव सतरह प्रखंड अध्यक्ष की धोषणा की एवं प्रमाण पत्र बितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्यक्ष करमवीर आजाद जिलाध्यक्ष सह पूर्व बिधान पार्षद रूदल राय सुनील कुमार प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश नारायण विकास कुशवाहा प्रदेश सचिव रविन्द्र निराला जिला उपाध्यक्ष रामराज महतो युवाध्यक्ष पंकज राय छात्र अध्यक्ष भवानी कुमार चन्द्रशेखर वर्मा डॉ एहतेशामूल हक अंसारी ने संबोधित किया।