
अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अरुणि कुमार ने संभाला पदभार
बेगूसराय। बिहार बिश्वविद्यालय चयन आयोग पटना द्वारा चयनित और ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अरुणि कुमार ने एसबीएसएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो डॉ अवधेश कुमार सिंह के समक्ष अपना योगदान दिया । गौरतलब बात यह है कि डॉ अरुणि पूर्व में भी गणेश दत्त महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। इनके योगदान पर प्राचार्य ने कहा कि इनके साथ पूर्व में भी साथ कार्य करने का अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि इनके आने से महाविद्यालय एक अलग आयाम स्थापित करेगा और ये एक अनुशासित शिक्षक के साथ छात्रो में काफ़ी लोकप्रिय रहे है। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजय भगत डॉ रुचि जैन डॉ ललिता कुमारी डॉ आसिफ अली शिक्षकेत्तर कर्मचारी अमित कुमार धीरज कुमार राजीव कुमार समीर कुमार आदि ने इनका स्वागत किया।