
उपलब्धि: बहुप्रतीक्षित शाम्हो में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
उच्च शिक्षा प्राप्त करने में होगी काफी सहुलियत
बेगूसराय। राज्यस्तरीय प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में महत्वपूर्ण छह उदघोषणा की गई थी जिसकी राज्य केबिनेट मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए रिकॉर्ड समय में स्वीकृति दी गई जो जिले में चहुंओर चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब बात यह है कि यह चुनावी साल है। सरकार द्वारा उदघोषित शाम्हो प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के लिए स्थलीय निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला द्वारा किया गया।

गंगा की गोद में बसा शाम्हो प्रखंड में चौमुखी विकास का खुल गया द्वार: विधायक
गंगा की गोद में बसा शाम्हो प्रखंड में चौमुखी विकास का द्वार खुल गया है। विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के साथ पूरे दिन जहां गहन निरीक्षण किया है वही समीक्षात्मक बैठक भी की गई है। बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य खेल मैदान सड़क सहित अन्य विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए निरीक्षण के उपरांत एक एक बिंदुओं पर चर्चा हुई है जिससे कि समय रहते उसे पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उनके द्वारा की गई घोषणाओं के बाद यहां अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें जगी है। निरीक्षण के क्रम में सत्तारूढ़ दल सचेतक जदयू सह मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह सदर अनुमंडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।