लूट एवं डकैती करने की बड़ी आपराधिक घटना की योजना को पुलिस ने किया विफल,13 अपराधकर्मी हथियार गोली के साथ गिरफ्तार

पटना पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई 
बेगूसराय। लूट एवं डकैती करने की एक बड़ी आपराधिक घटना की योजना को विफल करते हुए बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम जिला आसूचना इकाई एवं एसओजी 03 टीम एवं स्थानीय पटना पुलिस के द्वारा 13 अपराधकर्मी को 01देशी पिस्टल 01 मैगजीन 02देशी कटटा 15 जिंदा कारतूस 01 लोहे का कटर 17 चेकबुक 7 बैँक पासबुक 11 एटीएम कार्ड सहित 01 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल को बरामद किया। एसपी मनीष ने प्रेस को घटना का विवरण बताया कि बछवाड़ा थानान्तर्गत दिनांक 10 फरवरी को दिन में नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के क्रम में 02 संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मुरारी झा पिता विनोदानंद झा ग्राम हरपुर एलौथ थाना मुसरीघरारी एवं धीरज कुमार पिता रामलखन महतों ग्राम गोपालपुर थाना विधापतिनगर जिला समस्तीपुर बताए। विधिवत तलाशी में 0 देशी कट्टा 02 जिंदा कारतूस एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया जिसे मोटरसाईकिल सहित विधिवत जप्त करते हुए पूछताछ करने पर पकड़ाए अपराधकर्मियों के द्वारा बताया गया की अपने साथियों के साथ मिलकर एक डकेती योजना बनायी गयी है जिसमें सभी साथी अलग अलग जगहों से जक्कनपुर थाना अन्तर्गत पोस्टल पार्क स्थित एक लॉज में एकत्रित होना है। तत्पश्चात एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम जिला आसूचना इकाई एवं एसओजी 03 की टीम के द्वारा पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर इनके अन्य 11 सहयोगी अपराधकर्मियों को शेखपुरा एवं पटना जिलान्तर्गत स्थानीय थानों के सहयोग से पकड़ा गया। विधिवत तलाशी में 01 देशी कटटा 02 जिंदा कारतूस 01लोहे का कटर 01 देशी पिस्टल 02 मेैगजीन 13 जिंदा कारतूस 1 1एटीएम 17 चेकबुक 07 बैंक पासबुक एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद सभी अवैध सामानों को मोटरसाईकिल सहित विधिवत जंप्त करते हुए पकड़ाए सभी अपराधकर्मिों को गिरफ्तार कर वि्धिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरारी झा पिता विनोदानंद झा ग्राम हरपुर एलौथ थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर। धोरज कुमार रामलखन महतों ग्राम गोपालपुर थाना विधार्पतेनगर जिला समस्तीपुर सुधांशु उर्फ लाला पिता अनिल सिंह ग्राम दौलतपुर थाना वारसलीगंज जिला नवादा। अक्षय कुमार उर्फ शाका पिता संजय यादव ग्राम गोसाई गाँव थाना घोसवरी जिला पटना। अभिषेक कुमार  पिता अशोक सिंह ग्राम निपनिया थाना फुलवड़िया जिला बेगूसराय रणवीर कुमार एर्फ एमपी उर्फ सुमन पिता विजय कुमार सिंह शेरपुर थाना बरबीघा जिला शेखपुरा  रविकांत कुमार उर्फ गोपाल पिता शत्रुधणधारी ग्राम सदरपुर थाना बिंद जिला नालदा चंदन कवट पिता सीताराम कवट ग्राम जखौल थाना बिंद जिला नालंदा  आजाद कवट पिता नंदकिशोर केवट ग्राम जखौल थाना बिंद जिला नालंदा। अमित कुमार पिता बबन राम ग्राम महदीपुर थाना बिंद जिला नालंदा राजा कुमार  पिता बबन राम ग्राम महदीपुर थाना बिंद जिला नालंदा। अक्षय कुमार उर्फ आकाश कमार उर्फ सूरज पिता प्रमोद सिंह ग्राम मौदाबुजुर्ग थाना पातेपुर हरलोचनपुर ओपी जिला वैशाली गौरव कमार पिता योगेन्द्र प्रसाद ग्राम बाढ दयचौक थाना बाढ जिला पटना बताया। मुरारी झा पर मुसरीघरारी थाना में दो मामले सुधांशु कुमार उर्फ लाला वारसलीगंज थाना घोसवरी थाना बिंद थाना आर्म्स एक्ट रणवीर कुमार उर्फ एमपी उर्फ सुमन बरबीघा थाना दो मामले आर्स एक्ट। रविकांत कुमार उर्फ गोपाल लहेरी नालंदा थाना आर्म्स एक्ट सहित अन्य आजाद केवट सारे नांलदा अमित कुमार राजा कुमार लहेरी नालंदा थाना आर्म्स एक्ट अक्षय कुमार उर्फ आकाश कुमार उर्फ सूरज विदुपुर वैशाली थाना अभिषेक कुमार फुलबड़िया थाना तेघड़ा थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। मौके पर तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र प्रसाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती एसओजी अधिकारी मौजूद थे।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles