जीजीपीएल के रोमांचक मुकाबले: जीजीआईएमएस ने जीजीआईटीई को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दर्ज की शानदार जीत

खिलाड़ियों में खेल भावना अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को किया मजबूत
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की टीम ने गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर शानदार जीत लिया। इस जीत के साथ जीजीआईएमएस ने अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि जीजीआईएमएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 96 रन बनाए जिसमें 7 विकेट गिरे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीजीआईटीई की टीम दबाव में दिखी और 74 रन पर ऑल आउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ जीजीआईएमएस ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वीनर व रनर को एमबीए के प्राचार्य डॉ. सुधा झा व बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कप प्रदान किया। गौरतलब बात यह है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन और पुरस्कार में जीजीआईएमएस कप्तान अनिकेत कुमार उप कप्तान सनी कुमार मैन ऑफ द मैच पियूष कुमार मैन ऑफ द सीरीज राजा कुमार बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द डे वाइस कैप्टन सनी कुमार सहित आयोजन एवं समन्वय के इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा किया गया। जिसमें प्रो विवेक कुमार समन्वयक और स्पोर्ट्स टीचर प्रो पिंटू कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी टीम सदस्यों और आयोजन समिति को इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद। जीजीपीएल 2025 के इस मुकाबले ने खिलाड़ियों में खेल भावना अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को और मजबूत किया। जीजीआईएमएस की इस ऐतिहासिक जीत को हमेशा याद रखा जाएगा।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles