रामदीरी 4 के वार्ड नंबर 9 में पोखर उड़ाही एवं सौंदर्यीकरण स्थल का किया निरीक्षण

रचियाही बिंदटोली में खेल मैदान निर्माण के चयनित भूमि का किया निरीक्षण 
बेगूसराय। मटिहानी प्रखंड के पंचायतों मे संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थालीय निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा रचियाही ग्राम पंचायत में कचहरी टोल के पास पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया इस संबंध में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत राज रामदीरी 4 के वार्ड नंबर 9 में पोखर उड़ाही वं सौंदर्यीकरण स्थल के साथ वहीं रचियाही बिंदटोली में खेल मैदान निर्माण के चयनित भूमि तथा वार्ड नंबर 7 में विद्यालय निर्माण के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 18 में राजकीय कृत उच्च विद्यालय सिहमा के प्रांगण में बनने वाले नए भवन निर्माण का जाँच किया तथा संबंधित पदाधिकारी को समय समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ग्राम पंचायत राज बलहपुर-1 पंचायत के महेन्द्रपुर चौक पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों से मिलकर जन समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को निराकरण करने का निर्देश दिया गया। गोरगामा पंचायत में महेन्द्रपुर से कासिमपुर होते हुए मथार तक सड़क निर्माण करवाने के साथ ही सोनापूर पंचायत अंतर्गत अतिक्रमित सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देशअंचलाधिकारी को देने के साथ ही सभी विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकरी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में  मटिहानी प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का प्रगति से संबंधित समीक्षा किया एवं इस दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी उनकी समस्याएं सुनी गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में सत्तारूढ़ दल सचेतक जदयू विधायक मटिहानी राजकुमार सिंह उपविकास आयुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी डीसीएलआर सिविल सर्जन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जिला समन्वयक एलएसबीए बीडीओ मटिहानी सीओ कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles