पूरे देश में नीतीश कुमार से अनुभवी मुख्यमंत्री कोई नहीं : शाहनवाज 

बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार की विकास के लिए सतत प्रयत्नशील 
बेगूसराय। भागलपुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 24 फरवरी को होने जा रहा है। भागलपुर के निवासी होने के नाते मे बेगूसराय की जनता को यहां आमंत्रित करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसानों को सौगात देने के लिए आ रहे हैं बेगूसराय के भी सभी किसानों को उन्हें धन्यवाद देने के लिए भागलपुर पहुंचना चाहिए। ये बातें एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर बताया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की बिहार में नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव होगा इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पूरे देश में नीतीश कुमार से अनुभवी मुख्यमंत्री कोई नहीं है। नीतीश कुमार बेदाग छवि के नेता है और बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार की विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और बिहार आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। अपने एक साल के उद्योग मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान बिहार में कई छोटी बड़ी इंडस्ट्री को  लाने का काम मैंने किया एवं जिस जगह बेगूसराय में बैठकर आज मैं प्रेस वार्ता कर रहा हूं वहां मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सी का 550 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट एवं 350 करोड़ की लागत से इथेनॉल प्लांट मेरे उद्योग मंत्री रहते हुए यहां नीव रखी गई। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार ने 2005 से पहले अपराध का वह दौर देखा है कि आज तेजस्वी यादव के मुंह से अपराध की बात सुनकर मुझे हंसी आ रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया। संचालन मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने किया। मौके पर हम जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू मृत्युंजय कुमार वीरेश जिला मंत्री संजना जायसवाल युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी शशांक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles