
पचंबा मे वस्त्र मंत्रालय के समर्थ योजना की शुरुआत, सभी वर्गों को रोज़गार या स्वरोज़गार के ज़रिए स्थायी आजीविका कराती है मुहैया
जीविका दीदियों को शाही एक्सपोर्ट द्वारा समर्थ योजना से जोड़े जाने की योजना है
बेगूसराय। जिला अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित जीविका दीदी कौशल एवं उत्पादन केंद्र वास्तु विहार पचंबा मे वस्त्र मंत्रालय के समर्थ योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री वस्त्र मंत्रालय गिरिराज सिंह द्वारा की गई l वस्त्र मंत्रालय की समर्थ योजना का वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास और रोज़गार सृजन के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना का मकसद वस्त्र उद्योग में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करना और उन्हें रोज़गार मुहैया कराना है। समर्थ योजना अंतर्गत महत्त्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है कि यह योजना मांग आधारित और प्लेसमेंट की जरूरतों को पूरा करती है।
