ग्लोकल हॉस्पिटल है हर तरह से तैयार, कैंसर के मरीजों के बीच लौटेगी खुशियों की बौछार 

पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट देंगे परामर्श 
बेगूसराय। ग्लोकल हॉस्पिटल में हर महीने के पहले शुक्रवार को पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ शिव शंकर मिश्रा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मुफ्त कैंसर परामर्श देंगे। इस पहल का उद्देश्य उन मरीजों को लाभ पहुंचाना है जो बड़े शहरों में जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं। ये बातें हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कन्हैया कुमार ने बताया।
उन्होंने बताया कि इस कैंप में ब्रेन कैंसर स्तन कैंसर मुंह एवं गले का कैंसर बच्चेदानी का कैंसर फेफड़ों का कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे। यह पहल उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी जो सही सलाह और बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों तक नहीं जा पाते। गौरतलब बात यह है कि बेगूसराय और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कैंसर मरीज इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस सन्दर्भ मे किसी तरह कि पूछ ताछ के लिए आप हमारे हेल्पलाइन न 9523096205,9523096222 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
CONTACT NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles