होली पर्व के मद्देनजर संवेदनशील जगहों जहां पर साम्प्रदायिक हिंसा की संभावना हो वहां पर पुलिस की गश्ती बढ़ाएं: डीएम

डीएम ने कहा,शांति सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं होली
बेगूसराय। होली पर्व के मद्देनजर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा होली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एनएच पर चौक चौराहों पर ट्रिपल लोडिंग नशा करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। उनके द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की बातों को विस्तार पूर्वक सुना एवं बताये गये सुझावों पर संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत जिन जिन स्थानो पर होलिका दहन होती है वैसे स्थानों की सूची तैयार किया जाय साथ ही अग्निशामक विभाग के पदाधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया ताकि कहीं भी अगर अप्रिय घटना की संभावना हो गया तो तुरंत कार्रवाई की जा सकें।
नगर आयुक्त नगर निगम को शहरों में साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया तथा मद निषेध विभाग के पदाधिकारियों को अवैध शराब को लेकर समिति बनाकर लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। होली पर्व के मद्देनजर संवेदनशील जगहों जहां पर साम्प्रदायिक हिंसा की संभावना हो वहां पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने एवं रेलवे स्टेशनों पर उतरने वाले लोग सुरक्षित अपने घरों तक जाय इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने की बात सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनित पदाधिकारियों से की। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी सभी अनुसार पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। होली पर्व पर किसी भी प्रकार के सामाजिक आयोजनों के संबंध में स्थानीय प्रशासन को पूर्व सूचना देने की बात कहीं गई साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यां से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना के संबंध में स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देने की बात कहीं गई जिससे कि ससमय उसका समाधान किया जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने पूरे जिलेवासियों को होली पर्व की शुभकामना देते हुए सौंहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष नगर आयुक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा जनप्रतिनिधिगण समाजसेवी सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles