जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में है निरंतर सक्रिय 

जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया रोजगार हो या स्वरोजगार की सभी कार्य में है जीविका अव्वल 
बेगूसराय। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका भगवानपुर द्वारा प्रखंड कार्यालय के मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार किया गया। रोजगार मेला में 15 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कुल 894 अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन करवाया। सीधी भर्ती में कुल 468 को चयनित किया गया वहीं डीडीयूजीकेवाई में 26 आरसेटी में 154 युवाओं को तथा अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षण के लिए भी अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अतिथियों द्वारा युवाओं के बीच नियोजित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा कि जीविका युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। जीविका महिला सशक्तीकरण की एक शानदार मिसाल है। जीविका के कारण बिहार बदलाव की वाहक बन चुकी है। पुरुषों के मुकाबले महिला अभ्यर्थी की भीड़ देखकर एसडीओ ने कहा कि महिलाओं की भीड़ बता रही है कि वे अब अपने भविष्य को लेकर कितनी ज्यादा सजग हो गयी हैं।
रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की सभी कार्य में जीविका अव्वल है। उन्होंने रोजगार शिविर रोजगार मेला प्रशिक्षण कौशल विकास डीडीयूजीकेवाई यूको आरसेटी आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने प्रखंड में इस तरह के उपयोगी आयोजन के लिए जीविका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाली कंपनियां चलकर हमारे पास आई हैं हमें इसका लाभ लेना चाहिए। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रवि कुमार ने जीविका के कार्यों की विस्तार से चर्चा की और बताया रोजगार मेला द्वारा बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज सबों को रोजगार की आवश्यकता है जिसके लिए जीविका निरन्तर प्रत्यनशील है। आयोजन में अथितियों का स्वागत पौधा देकर जीविका दीदियों ने किया। अतिथियों द्वारा स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। आयोजन का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रबंधक रोजगार सुधीर कुमार प्रखंड परियोजना प्रबंधक रवि कुमार मनीषा संकुल संघ की अध्यक्ष गायत्री कुमारी शिवशक्ति संकुल संघ की अध्यक्ष नीलम कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। मंच का संचालन प्रशिक्षण प्रबंधक ज्योति एवं सामुदायिक समन्वयक चांदनी ने सयुंक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन आईबीसीबी प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार ने किया। आयोजन में प्रबंधक एचएन रजनीश कुमार प्रबंधक संचार राजीव रंजन वाईपी मनीष कुमार क्षेत्रीय समन्वयक प्रशांत गणेश शर्मा सामुदायिक समन्वयक पूजा पूनम रश्मि रेशमी गौरव सुजाता नवीन संजीव कार्यालय सहायक मनोज रजक सहित जीविकाकर्मी जीविका कैडर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles