लूट छिनतई अवैध शराब का कारोबार करने एवं पैसा लेकर गोली मारने तथा हत्या जैसे कांडों में नामजद आरोपी गिरफ्तार 

चिलमिल गांव के निकट से कख्यात अपराधकर्मी को 01 देशी कद्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ किया बरामद 
बेगूसराय। मुफस्सिल थानान्तर्गत विशेष छापेमारी के दौरान चिलमिल गांव के निकट कख्यात अपराधकर्मी प्रिंसपल कुमार को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया साथ ही 01 देशी कद्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस को घटना का विवरण बताया कि मुफस्सिल थानान्तर्गत रविवार रात्रि विशेष समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी के क्रम में हरदिया से चिलमिल बागवाड़ा रोड में एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस गाड़ी को देखकर अचानक भागने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम के द्वारा खदेड़कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया| पुलिस टीम के द्वारा पकडाए व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम प्रिंसपल कुमार पिता रामकरण सिंह रामदीरी नकटी टोला वार्ड नं-07 थाना मटिहानी बताया। विधिवत तलाशी में उसके पास से 01 अवैध देशी कटटा एवं 02 कारतूस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए अपराधकर्मी प्रंसपल कुमार को गिरफ्तार किया गया । पुछताछ में इनके दारा पूर्व में अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर लूट छिनतई अवैध शराब का कारोबार करने एवं पैसा लेकर गोली मारने तथा हत्या जैसे कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए तथा बताए कि दिनांक 04 मार्च को योजनानुसार रतनपुर थाना अन्तर्गत अपने सहयोगी साथियों के साथ देव ज्वेलर्स में लूट करने के लिए पहँचे थे परंतु सफल नहीं हो पाये एवं फायरिंग करते हुए सभी भाग गये थे तथा दिनांक 16 मार्च को रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक कुमार उर्फ चिक्कू को घर से बुलवाकर उसकी हत्या कर दिये एवं शव को भवानंदपुर स्थित मकई के खेत में जमीन के नीचे दबा दिये थे तथा गिरफ्तारी के डर से दिल्ली भाग गये थे। पकड़ाये अपराधकर्मी के विरूद्ध विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी जा रही है।  आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पर मुफस्सिल थाना नया गांव थाना मटिहानी थाना नगर थाना सिंघौल थाना सहित कई मामलों में विभिन्न कांडों का नामजद आपराधिक मामला दर्ज है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles