धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह रोकथाम की कमान

इस अक्षय तृतीया पर जिले में नहीं होगा एक भी बाल विवाह
श्रम अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाक़र प्रचार वाहन को किया रवाना, गांव शहर में बाल विवाह बाल श्रम के दुष्परिणामो को समाज में अवगत करा सके
बेगूसराय। जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया।
संगठन के निदेशक सीईओ सह प्रोजेक्ट प्रबंधक कौशल किशोर विकल ने कहा धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला इस अक्षय तृतीया पर जिले में नहीं होगा एक भी बाल विवाह। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन जेआरसी के बेगूसराय में सहयोगी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है और सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। संगठन ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित  मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया। कैलाशपुर गाँधीग्राम परिसर में आमजनो के बीच कौशल किशोर विकल ने बाल विवाह के कुरीतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला धर्मप्रचारक धीरेन्द्र शास्त्री ने बाल विवाह जैसे कुप्रथा को मिटाने के लिए सभी धर्म के प्रचारक आगे आने की जरूरत पर बल प्रदान किया। और कहा की समाज में धर्मगुरुओ के आह्वान का बाल विवाह के खिलाफ व्यापक असर पड़ेगा इस कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र संख्या 35 के वार्ड पार्षद डॉ शागुफ्ता ताजवर ने अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज में जबतक बाल विवाह के खिलाफ हमलोग एकजुट नहीं होंगे तबतक यह समाजिक जड़ता नहीं मिटेगी इससे सबसे ज्यादा लड़कियो की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसलिए सबसे पहले लड़कियो को शिक्षित करने की जरूरत है ताकि वह समाज में डॉक्टर इंजिनियर बन समाज देश को मजबूत बना सके। बाल विवाह के अभियान को समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता अनुपम कुमार अन्नू ने कहा की बाल विवाह देश समाज के विकाश में सबसे बड़ी बाधा है इस बाधा को तोड़ने के लिए दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर बाल विवाह के समूल नाश हो। इसके लिए अभियान को समर्थन करने की जरूरत है ताकि हम बेहतर भविष्य का निर्माण क़र सके। नगर निगम क्षेत्र संख्या 26 के वार्ड पार्षद पूनम कुमारी ने बाल विवाह के खिलाफ विचार व्यक्त करते हुए कही की लड़कियो के समाजिक शैक्षणीक शारीरिक विकाश में सबसे बड़ी बाधा है बाल विवाह इसलिए सामूहिक प्रयास से ही इस बुराई को समाज से मिटाया जा सकता है। बैठक के उपरांत बाल विवाह बाल श्रम के खिलाफ श्रम संसाधन विभाग एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता वाहन को श्रम अधीक्षक दुर्गा शंकर प्रसाद द्वारा हर हर महादेव चौक से हरी झंडी दिखाक़र रवाना किया गया ताकि प्रचार वाहन गांव शहर में बाल विवाह बाल श्रम के दुष्परिणामो को समाज में अवगत करा सके। संस्थान के प्रचार वाहन सिमरिया घाट पहुंच धर्मगुरू रामजी झा के नेतत्व में बाल विवाह के खिलाफ संकल्प लिया इस दौरान महेश सिंह मनीभूषण सिंह रामजन्म झा सत्यनारायण झा धीरेन्द्र शास्त्री जैसे प्रख्यात धर्म गुरुओ ने बाल विवाह के खिलाफ संकल्प लिए। मौके पर विभाग के कर्मी विवेक  चंचल अंकित कुमार विवेक कुमार झा संस्थान कर्मी सिद्धांत कुमार राजमणि रंजन धीरेन्द्र शास्त्री सरिता कुमारी डीटीएफ सदस्य श्रमिक यूनियन के नेता रामानंदसागर  उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS  & ADD –  7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles