
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आज, सारी तैयारियां पूरी
सभी मिल्ली संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं और सेक्युलर राजनीतिक पार्टियों का मिला समर्थन
बेगूसराय। वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून को पारित और लाग् किए जाने के बाद देशभर के मुसलमानों मिल्ली जमातों सेक्युलरिज्म में विश्वास रखने वाली राजनीतिक पार्टियों और संविधानप्रिय लोगों में गहरा आक्रोश और बेचैनी है। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देशव्यापी विरोध आंदोलन के तहत इमारत-ए-शरीया बिहार ओडिशा और झारखंड के अमीर-ए-शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी की अपील पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार इमारत-ए-शरीया पटना के बैनर तले पूरे राज्य में शांतिपूर्ण विरोध जारी है। इसी क्रम में 3 मई शनिवार को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय में नए वक्फ कानून के खिलाफ एक ऐतिहासिक और शंतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित होगा। इस प्रदर्शन में सभी मिल्ली संगठन सामाजिक कार्यकर्ता संविधान और सेक्युलरिज्म में विश्वास रखने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता जिले के मुसलमान और संविधानप्रिय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। विरोध मार्च शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हर हर महादेव चौक से निकलकर पटेल चौक कर्पूरी स्थान चौक मेन मार्केट सदर अस्पताल चौक नगर निगम चौक भारतीय स्टेट बैंक नवाब चौक कैंटिन चौक कचहरी रोड से अंबेडकर चौक होते हुए ट्रिफिक चौक पर पहँचकर शांतिपर्वक संपन्न होगा। इस दौरान प्रमुख लोगों का प्रतिनिथि मंडल जिलाधिकारी डी एम तुषार सिंगला को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे और उनके माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कानून मंत्री और राज्यपाल से वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करेंगे। विरोध प्रदर्शन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में कचहरी मस्जिद पर मुफ्ती मो शब्बीर अनवर कासमी नायब काज़ी-ए-शरीयत की अध्यक्षता में आयोजन समिति और विशेष प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक हुई। पर्किंग के लिए को ऑपरेटिव यानि एसबीएसएस कॉलेज और जीडी कॉलेज को चिन्हित किया गया है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रहेगी जिससे कि माहौल सौहार्द्रपूर्ण हो। किया अपील: मुफ्ती मो शब्बीर अनवर कासमी ने जिले के मुसलमानों और संविधान तथा न्यायप्रिय नागरिकों से इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। मौके पर काज़ी खुरशीदुज्जुहा संयोजक मौलाना जरजिस अकरम सह संयोजक असअद मुर्तज़ा नदवी मुफ्ती मो खालिद हुसैन नीमवी कासमी जिलाध्यक्ष जमीयत उलमा मौलाना मो नसीम अंजर नदवी मोहित यादव राजद जिलाध्यक्ष शंभु देवा मो नूर आलम खान मो शाकिर हारून रशीद एआईएसएफ अमीन हमजा मो जुल्फिकार अली मुफ्ती मो वासिफ नूर मौलाना मो इरफान रशीदी हाफिज़ रूहुल्लाह सीनेट सदस्य मुंगेर महफूज़ रशीद मो कौनेन अली महफूज़ आलम मौलाना मजहरुल हक कासमी मौलाना दानिश अहमद शाही मौलाना सुल्तान कासमी मौलाना अमानुल्लाह मजाहिरी मुफ्ती शादाब कासमी हाफिज़ मो नेहाल उद्दीन ईशाअती मौलाना परवेज़ आलम मजाहिरी सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987