शिक्षा समाज के पिछड़े वर्ग और अंतिम पायदान पर के लोगों को है इसकी खास जरूरत : प्रणीति शिंदे

बिहार के सरकार के लिए शिक्षा प्राथमिकता नही है कॉंग्रेस की सरकार की प्राथमिकता सूची में शिक्षा 
बेगूसराय। बिहार के सरकार के लिए शिक्षा प्राथमिकता नही है लेकिन कॉंग्रेस की सरकार की प्राथमिकता सूची में शिक्षा होगी औऱ आपके हर समस्या को निश्चित रूप से हल करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। ये बातें शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम राजौड़ा में ऐतिहासिक होने के पश्चात सदर प्रखंड के अम्बेदकर नगर भर्रा में दलित छात्रो से कॉंग्रेस की सोलापुर महाराष्ट्र की सांसद प्रणीति शिंदे ने मुलाकात कर अपने संबोधन में कही। संवाद कार्यक्रम के तहत सुश्री शिंदे ने छात्रो से उनकी समस्याओं के सन्दर्भ में बात की और भविष्य में कॉंग्रेस की सरकार के दौरान उनके निराकरण का भरोसा दिया। छात्रों ने मुख्य रूप से एससी एसटी छात्रों को सरकारी शिक्षा लोन में हो रही परेशानी छात्रावास में आधारभूत संरचनाओं के अभाव शिक्षकों की कमी डिग्री के उपरांत रोजगार के अवसरों की अनुपलब्धता और आरक्षण के दायरे के सन्दर्भ में सवाल किया।
शिंदे ने छात्रों को स्पष्ट किया कि शिक्षा के मामले में कॉंग्रेस की विचारधारा स्पष्ट है राहुल जी की विचारधारा यही है कि समाज को आगे ले जाने का सबसे कारगर हथियार है। समाज के पिछड़े वर्ग और अंतिम पायदान पर के लोगों को इसकी खास जरूरत है। बिहार के सरकार के लिए शिक्षा प्राथमिकता नही है लेकिन कॉंग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आपकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ रहे हैं। शिंदे ने इसके लिए कॉंग्रेस शासित प्रदेशों को उदाहरण के तौर पर पेश किया। बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने स्पष्ट कहा कि हम जो  कहते हैं उसे पूरा करते हैं आपका भरोसा हम कायम रखेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन नंदकिशोर सिंह प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह नगर अध्यक्ष  सोशल मीडिया के मोहित कुमार आर्यन कुमार रामभरोस यादव अंशु कुमार राजा कुमार अजित कुमार श्याम कुमार लालू कुमार राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS  & ADD  – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles