79वें स्वतंत्रता दिवस गांधी स्टेडियम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, प्रभारी मंत्री ने झंडोत्तोलन कर ली सलामी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में बेगूसराय राज्य में तीसरे स्थान पर 
16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व माह अभियान का आयोजन
बेगूसराय। 79वें स्वतंत्रता दिवस गांधी स्टेडियम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने झंडोत्तोलन कर सलामी ली। पूरा गांधी स्टेडियम झंडो से पटा पड़ा था चहूंओर स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर खुशनुमा वातावरण दिख रहा था। खासकर स्कूली बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा था सड़कों पर राष्ट्रगान की ध्वनी सुन लोग देश प्रेम के प्रति काफी उत्साहित थे। गौरतलब बात यह है कि सबों में देश प्रेम की भावना रहती है लेकिन इस दिन देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों का वो यादगार पल को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाए। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री और डीएम तुषार सिंगला ने निरीक्षण कर गार्ड ऑफ ऑनर लिया। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं।
आज हम देश की आजादी दिलाने के लिए बलिदान देने वाले सपूतों को स्मरण कर उसके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेना है। बिहट मटिहानी सहित अनेक गांव एवं कसबे स्वतंत्रता एवं आंदोलन के केंद्र बने थे। मंझौल में श्री रामकिशोर सिंह ने 1905 ई में बंद भंग आंदोलन के सिलसिले में मुंगेर जिला से निकले छात्रों के जुलूस का नेतृत्व किया था। वर्ष 1921 में बेगूसराय के स्वतंत्रता प्रेमियों ने भी महात्मा गांधी के आह्वान पर असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 1930 में डॉ श्री कृष्ण सिंह ने जिले के गढ़पुरा में नमक कानून के तहत गिरफ्तारी दी। इसी क्रम में रामचरित्र सिंह रामाधीन सिंह मौलाना अब्दुल मोहम्मद इशाक रघुनाथ ब्रह्मचारी आदि की स्वतंत्रता आंदोलन को कैसे भुलाया जा सकता है।
आप सबके सहयोग से बेगूसराय जिला न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर है और निरंतर प्रगति पर है। आपको बता दें कि बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना माह 2025 तक कुल 12 हजार 677 लाभुकों को 297 करोड़ 96 लाख 14 हजार 797 रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है। कुशल युवा कार्यक्रम योजना में युवाओं को भाषा संवाद कौशल प्रशिक्षण बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के लिए प्रदान किया जाता है। 05 जुलाई तक जिले में 95 हजार 241 युवाओं को प्रशिक्षण किया गया है।
मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 24 लाख 51 हजार 539 मानव दिवस का सृजन किया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले में 459 तालाब पोखर एवं 1555 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया है। साथ ही दस हजार एक सौ नवासी सार्वजनिक चापाकलों में क्लिनिकल शोपिड का निर्माण के साथ 1095 नए जलश्रोत का निर्माण कराया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 हजार एक सौ लाभुकों को आवास आवंटित कर निर्माण कराया गया है और 2025-26 में 16 हजार 225 लाभुकों को आवास आवंटन किया जाना है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र छात्राओं को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर एक मुश्त क्रमशः 50 हजार एवं एक लाख रुपए आगे की तैयारी के लिए दिया जाता है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत मुआवजे के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक करोड़ 24 लाख 66 हजार 675 रुपए का व्यय कर कुल 153 पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि का भुगतान किया गया है। वृद्ध विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन की राशि को माह 2025 से 400 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत जिले में 93 हजार 71 लाभुक विधवा पेंशन योजनांतर्गत 17 हजार 675 लाभुक राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजनांतर्गत 3 हजार 177 लाभुक बिहार निशक्ता पेंशन योजनांतर्गत 23 हजार 353 लाभुक लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत 30 हजार 128 लाभुक एवं मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 1 लाख 11 हजार 353 लाभुकों को जिले में पेंशन का लाभ मिल रहा है। प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 70 मृतकों को 4 लाख प्रति व्यक्ति की दर से 2 करोड़ 80 लाख रुपए उपलब्ध कराया गया। आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त फसलों का अनुदान कुल 85 हजार 510 रुपए अनुदान उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत कन्या के जन्म पर 2 हजार एक वर्ष पूर्ण होने पर एक आधार पंजीयन करने पर एक हजार रुपए का लाभ माता के खाते में सरकार द्वारा दी जाती है। मनरेगा द्वारा जिले में 29 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा चुका है। जिले में सुयोग्य श्रेणी के वास भूमिहीन 78 सौ 19 परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया है। डॉ अंबेदकर समग्र अभियान के तहत कुल 1546 परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया है।  जिलांतर्गत 10 लाख 81 हजार 369 जमावंदियों में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में बेगूसराय राज्य में तीसरे स्थान पर
उन्होंने बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 19 वाहिनी की स्थापना के लिए 33 एकड़ 44 डिसमिल भूमि का स्थानांतरण किया जा चुका है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में बेगूसराय राज्य में तीसरे स्थान पर है। बिहार सरकार द्वारा लगातार भूमि को विवाद मुक्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व माह अभियान का आयोजन किया जा रहा है। लोक सेवा अधिकार अधिनियम के माध्यम से कुल 90 हजार 506 नए राशन कार्ड का निर्माण हो चुका है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय एवं तेघड़ा के 2598 वार्डों में कुल 2106 योजनाएं क्रियान्वित है तथा 2488 चापाकलों की मरम्मति किया जा चुका है। जिले में राज्य सरकार द्वारा कई अल्पसंख्यक कल्याण योजनाएं संचालित हैं।
मुख्यमंत्री छात्रावास योजना के तहत एक अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास पोखरिया में संचालित है। आवासित छात्रों को प्रति माह एक हजार रुपए प्रति छात्र की दर से छात्रावास अनुदान भुगतान किया जाता है और खाद्यान्न योजना के अंतर्गत 15 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता है।
सत्तारूढ़ दल सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि करोड़ों कुर्बानियों का प्रतिफल है ये स्वतंत्रता दिवस और जिस उद्देश्य से स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई और जो आजादी के दीवानों ने जिस उद्देश्य से आज हमें खुली हवा में सांस लेने योग्य बनाया आज हमारी सरकार उन उद्देश्यों की पूर्ति करे। एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना के क्या मानदंड होते हैं उसकी क्या जिम्मेदारी होती है ये बिहार की सरकार इस जिम्मेदारी को निभा रही है और स्वतंत्रता को सही मायने में जन जन तक पहुंचा रही है।
मौके पर राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संजय सरावगी मेयर पिंकी देवी उपमेयर अनीता राय नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर सत्तारूढ़ दल सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह डीएम तुषार सिंगला एसपी मनीष नगर विधायक कुंदन कुमार एमएलसी सर्वेश कुमार डीटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles