आज का दिन मेरे लिए अत्यंत विशेष और अविस्मरणीय रहा : राजकुमार 

अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही करने का दिया निर्देश 
बेगूसराय। जन जन की आवाज बने मटिहानी के सरताज राजकुमार सिंह को बिहार के यशस्वी कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्नेहिल मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने मुझे अपार स्नेह आत्मीयता प्रदान किए। इनकी कार्यशैली संवेदनशील दृष्टिकोण और जनता के कल्याण के प्रति निष्ठा ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है साथ ही सरलता और सहज व्यवहार इस बात का प्रमाण है कि बिहार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाला नेतृत्व कितना जमीन से जुड़ा हुआ है। ये बातें सत्तारूढ़ दल सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कही। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए अत्यंत विशेष और अविस्मरणीय रहा।
मैंने मुलाकात के दौरान मटिहानी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं और जन अपेक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। माननीय मुख्यमंत्री ने पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ मेरी बातों को सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही मैंने उनसे बेगूसराय में चल रहीं विकास के कार्यों की समीक्षा करने को लेकर बेगूसराय आने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सकारात्मक भाव से स्वीकार किया। मुख्यमंत्री से मिली प्रेरणा और आशीर्वाद को मैं अपनी मटिहानी विधानसभा की जनता की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ समर्पित करंगा। यह मुलाकात मटिहानी विधानसभावासियों सहित मेरे लिए सम्मान एवं गौरव का पल रहा।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles