
बेगूसराय में नेता प्रतिपक्ष का स्वागत ऐतिहासिक होगा : अभय कुशवाहा
जनता के अधिकार के लिए समर्पण भावना से कार्य कर रहे हैं तेजस्वी
बेगूसराय। आर्थिक न्याय के महानायक बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का स्वागत के लिए लोकसभा मे पार्टी के नेता सांसद अभय कुशवाहा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विधायक ललन यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में शहर के एक होटल में आवश्यक बैठक संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के उत्तराधिकारी आर्थिक न्याय के महानायक तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जो वादा किया जाता है वह पूर्ण करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है 17 महीना के कार्यकाल में नेता ने पांच लाख सरकारी नौकरी देकर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जनता का उफान तेजस्वी प्रसाद यादव के पक्ष में है l वर्तमान केंद्र सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार समाप्त कर रही है l तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया गया जिसे केंद्र सरकार षडयंत्र के तहत रुकवाने का काम किया।
एसआईआर केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ने लाकर मताधिकार से आम आवाम को वंचित करने का काम किया l जनता के अधिकार के लिए समर्पण भावना से तेजस्वी प्रसाद यादव कार्य कर रहे हैं l बिहार के सम्मान के लिए बिहार अधिकार यात्रा के तहत सभी आमजन से कुशलक्षेम नेता श्री यादव बिहार दौरा पर हैं l इस कार्यक्रम के आलोक में माननीय नेता तेघड़ा विधानसभा बेगूसराय विधानसभा एवं साहेबपुर कमाल विधानसभा में आम सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के सभी साथियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिए हैं एनएच 31 थर्मल चौक बीहट चौक जीरोमाइल चौक देवना चौक सुशील नगर सिंघौल चौक कपस्या चौक सुभाष चौक गांधी चौक बाघी चौक वीर कुंवर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक पैमाने पर स्वागत किया जाएगा l दिनांक 18 सितंबर को कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत स्थल जेल गेट महम्मदपुर चौक खातोपुर चौक धबौली चौक रमजानपुर चौक मस्ती फतेहपुर चौक इनयार डाला पोखरिया बड़ी बलिया लखमीनिया स्टेशन चौक सनहा ढाला साहेबपुर कमाल ब्लॉक चौक सभा के उपरांत विभिन्न जगहों पर नेता के स्वागत में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहेंगे। उपस्थित लोगों ने बैठक को संबोधित किया। मौके पर विधायक डॉ ललन यादव पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो प्रधान महासचिव अभिराम सिंह जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सुमन मदन रजक सुधीर कुमार सिंह डॉ कपिलदेव राय विशुनदेव सहनी मीडिया प्रभारी बलबंत कुमार किसान सेल जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू युवा अध्यक्ष फैज़ू रहमान झूग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन पासवान श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामानंद प्रसाद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बूटन शाह अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवनारायण राम सहित अन्य मौजूद थे।CONTACT फिर NEWS & ADD – 7903657987











