
विधानसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जारी पदयात्रा ने : अमिता
विकास की जो कड़ी टूट चुकी है उसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी
बेगूसराय। सदर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है सदर की पूर्व विधायक रही अमिता भूषण की अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जारी पदयात्रा ने। आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से पंचायत दर पंचायत श्रीमती भूषण के डोर टू डोर मतदाताओं से आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम चुनावी राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां गुरुवार को श्रीमती भूषण परना और अजहौर पंचायत में मतदाताओं के बीच थी वहीं शुक्रवार को उन्होंने राजौड़ा और जिनेदपुर पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों का हुजूम श्रीमती भूषण के साथ काफिले के रूप में चल रहा था। मतदाताओं से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद से वो काफी संतुष्ट नजर आ रही थी। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि यूं तो वो अक्सर अपने क्षेत्र के बीच ही रहती हैं लेकिन इस बार मैंने हर घर से हर मतदाता से व्यक्तिगत रूप से मिलने का निर्णय लिया है। लोग उत्साहित हैं आज जब इस क्षेत्र में घूम रही हूँ तो इस पांच बर्ष के बदले उससे पहले के पांच बर्ष की चर्चा होती है इससे बड़ी मेरे लिए खुशी और क्या हो सकती है। राजौड़ा चांदपुरा सड़क के निर्माण को आज लोग जेहन में रखे हुए हैं विकास की जो कड़ी टूट चुकी है उसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी।
लोग अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं और सरकार के बिजली बिल माफ़ी की पोल भी लोग खोल रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिल माफ़ी के लिये बिजली आनी भी तो चाहिए सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है। पंचायत में मिल रहे स्नेह के लिए उन्होंने लोगों का आभार प्रकट किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह पंचायत अध्यक्ष सुरेश राय सुरेंद्र महतो श्री कांत राय हरेराम सिंह रामानंद सिंह बलवंत राय रामसजीवन राय महेंद्र चौधरी शंभु राय जय प्रकाश साह चुनचुन राय नटवर सिंह मो इरशाद मो डाबर खान सिकंदर मनोज शर्मा प्रमोद यादव गौतम कुमार मन्नू भारती नीरज कुमार अभय कुमार सुधीर सिंह मंटू तांती फुलटूस कुमार मुकेश कुमार अनिल सिंह भोला चौधरी सुनील साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











