विधानसभा चुनाव का हुआ आगाज, 10 अक्टूबर से नामांकन प्रारंभ तो नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित 

85 वर्ष से अधिक मतदाताओं एवं पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वोलेटियर्स की विशेष व्यवस्था उपलब्ध 
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है महज महिने भर का समय बच गया है। प्रत्याशी सहित संभावित प्रत्याशी टिकट लेने की होड़ में दिल्ली पटना का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में अभी तक दलीय निर्णायक मंडल द्वारा किसी की विधिवत घोषणा नहीं की गई है सिर्फ बचा आस ही सबों का पास है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा पहले कर दी गई थी लेकिन आज नामांकन की भी विधिवत घोषणा हुई। जिसमें जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर से नामांकर प्रारंभ होंगे इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन की तैयारी की जा रही है और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जारी है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  नामांकन 11.00 बजे पूर्वाह्न से 03.00 बजे अपराह्न तक ली जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन को लेकर विडियोग्राफी सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से हो। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए 1200 मतदाताओं पर मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 2537 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों का भौतिक सत्यापन और बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही है85 वर्ष से अधिक मतदाताओं एवं पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वोलेटियर्स की विशेष व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है। अगर ऐसे मतदाता मतदान केन्द्र जाने में असमर्थ है तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 12डी भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते है उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जायेगा। इसके साथ ही इस बार मतदान केन्द्र पर निर्वाचकों की सुविधा को देखते हुए मोबाईल फोन जमा करने की भी व्यवस्था की जा रही है। जिले के सातों विधान सभा में कुल 21,29,452 निर्वाचक हैं, जिनमें 11,30,640 पुरुष, 9,98,773 महिलाएं और 39 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया रहा है। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जन जागरूकता चलाने का निर्देश दिया है ताकि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत वीटीआर को बढ़ाया जा सकें। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles