
शिक्षा सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, : शीतल
पीढियों के अर्जित ज्ञान को स्थानांतरित करने का माध्यम
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में एकेडमिक कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन
बेगूसराय। एकेडमिक कांन्क्लेव का आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों के प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण सेमिनार में भाग लिया। इस कान्क्लेव सेमिनार में छात्रों के साथ उनके स्वजनों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन को बारीकी से देखा और उनके प्रयासों की सराहना की। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चो ने जिन ज्ञान को कक्षा के अंदर अपने शिक्षको से अर्जित किया है आज इस कॉन्क्लेव के माध्यम से बच्चो को शिक्षक बनने का मौका मिला और वह उनके द्वारा सीखाये गए कॉन्सेप्ट को बखूबी एक्सप्लेन किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा कि शिक्षा सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए यह केवल पीढियों के अर्जित ज्ञान को स्थानांतरित करने का माध्यम ही नहीं बल्कि ज्ञान कौशल और नैतिक मूल्यों को विकसित करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट प्रदर्शन के कई लाभ हैं इससे बच्चों में समस्या समाधान आलोचनात्मक सोच सहयोग और संचार जैसे आवश्यक कौशल विकसित होते हैं यह बच्चों को तथ्यों को याद करने के बजाए उन्हें वास्तविक दुनियां के परिदृश्यों में लागू करने का मौका देते है। इससे बच्चों में गहरी समझ विकसित होती है और सीखा हुआ ज्ञान अधिक समय तक याद नहीं रहता। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षा का हर स्तर सुलभ बनाना है ताकि हर कोई अपने सपनों को साकार कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे सके। डॉ देवा ने आए हुए अतिथि परिजनों एवं विद्यालय शिक्षकों को उनके प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











