
नामांकन के छठे दिन बेगूसराय से चार तो मटिहानी से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव के नामांकन की तारीख की घोषणा होने के साथ ही सदर अनुमंडल कार्यालय में पांच दिन से पसरा सन्नाटा छठे दिन मटिहानी और बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के नामांकन करने से जगमगाया। आपको बता दें कि मटिहानी विधानसभा से एक तो बेगूसराय विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने निर्वाची अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी से उम्मीदवार डॉ अरुण कुमार ने सदर अनुमंडल कार्यालय में स्थित डीसीएलआर सह निर्वाची अधिकारी अभिषेक कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। श्री कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वाहन का काफिला लेकर माता काली पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नामांकन करने के बाद पत्रकारों को बताया कि मैं मटिहानी की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नामांकन करने जा रहा हूं और मटिहानी की जनता से आशीर्वाद मांग रहा हूं कि वोट के रूप में आशीर्वाद दें। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का नया बिहार बनाने का जो सपना है उस वायदे पर मैं जनता के आशीर्वाद से सौ प्रतिशत खड़ा उतरूंगा। उनके समर्थक ने कहा कि पूरा मटिहानी जनसुराजमय हो गया है जो भी कार्यकर्ता हैं सब जनसुराज के पक्ष में हैं और जो भी वर्तमान या पूर्व विधायक सब हवा में उड़ चुके हैं। दूसरी ओर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से पार्टी समर्थित उम्मीदवार गौतम कुमार तो निर्दलीय प्रत्याशी मो सद्दाम हुसैन ने सदर एसडीएम सह निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी से उम्मीदवार सुरेन्द्र सहनी ने सदर एसडीएम सह निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। श्री सहनी चांदपूरा गांव से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फुल माला से लदे वाहनों का काफिला लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची अधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर जय बिहार प्रशांत किशोर जिंदाबाद सुरेन्द्र सहनी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान करते रहे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेरा राजनीति से पुराना रिश्ता है हमने राजनीति के हर पहलुओं को बड़ी बारीकी से देखा है हम पूर्व में भी विधानसभा चुनाव लड़े थे और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को कड़ा शिकस्त दिए। फिर इस बार जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुझे बेगूसराय की जनता को सेवा करने का मौका दिया है जनता का आशीर्वाद मिलते ही हम उनके पांच पहलुओं को धरातल पर उतरने के लिए कृतसंकल्पित हैं। मैं तो शुरू से ही मीडिया के सारे साथियों को कहते आ रहा हूं सिर्फ एक विधानसभा नहीं बल्कि बेगूसराय के सातों विधानसभा में हमारे प्रत्याशी जीत कर जाएंगे और बिहार में हमारी सरकार बनेगी। मैं जनसुराज से इस सीट का प्रत्याशी हूं और प्रशांत किशोर का स्पष्ट कहना है जनसुराज पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है बिहार की जनता चुनाव लड़ रही है। उन्होंने विपक्षी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप क्षेत्र में जाकर देखें वर्तमान और पूर्व विधायक की क्या स्थिति है उन दोनों से यहां की जनता ऊब चुकी है।
जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि बेगूसराय और मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों प्रत्याशी के आते ही जनसुराज में तूफान आ गया है और ये दोनों सीट आप विजयी हो रहे हैं अब अपलोगों को भी लगेगा कि हमारे यहां पुरानी दवा एक्सपायर हो चुकी है हमलोग नई दवा को लेकर चलेंगे और बेगूसराय मटिहानी की तकदीर बदलेंगे। मौके पर कार्यकर्ता समर्थक सहित अन्य मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











