भाजपा में बगावत शुरू हुई सियासत तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, दिया समर्थन 

समर्थन पाकर एनडीए प्रत्याशी और कार्यकर्ता हुए गदगद 

बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन से पूर्व भारतीय जनता पार्टी में जिले के कुछ सीटों पर सीट बंटवारे और टिकट को लेकर शीर्षस्थ नेतृत्वकर्ताओं और कार्यकर्ताओ में काफी नोंकझोंक हुई। पार्टी के इस रवैये से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तेघड़ा विधानसभा से ललन कुंवर बखरी से रामशंकर पासवान तो मटिहानी विधानसभा से विजय प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू ने नामांकन कर किया। पार्टी को इनके नामांकन करने से वर्तमान प्रत्याशी की सीट पर अच्छा खासा प्रभाव दिखता नजर आया लेकिन समय रहते पार्टी ने अपनी सुझबुझ से नाराज कार्यकर्ताओं को केंदीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के नेतृत्व में उनकी उपस्थिति में एनडीए के पक्ष में नामांकन वापस लिया।

शीर्षस्थ नेताओं और कार्यकर्ताओं के कहने पर नाम वापस लिया :  ललन 

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ललन कुंवर ने तेघड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन को पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं और कार्यकर्ताओं के कहने पर वापस लिया। भाजपा के सिपाही के रूप में मेरा संपूर्ण समर्पण दलीय प्रतिबद्धताओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि 2010 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने कम्युनिस्ट पार्टी को हराई और मास्को का किला ध्वस्त किया लेकिन नाराज हम हो रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मेरे साथ किया क्या यह जायज है एक सच्चे पार्टी के सिपाही का 2015 में मेरा टिकट काट दिया पुनः 2020 में एनडीए को दे दिया गया फिर 2025 में पार्टी के रवैए से क्षुब्ध होकर कहे कि एक ऐसे व्यक्ति को दे दिया जहां वहां के वो वासी थे वहां के थे। उन्होंने एमपी का भी चुनाव लड़ने का कोशिश किया था वे एमएलसी भी 02 बार रहे फिर तेघड़ा का विधायक भी बनना चाहते हैं मुझे इस बात का दुख हुआ। लेकिन कष्ट तब दूर हो गया जब आदरणीय गिरिराज दा ने मुझे अनुरोध किया समझाया और कहे तब मुझे कमल छाप नजर आया जिस दिन से मैं विधायक बना उससे पहले भी भाजपा के लिए काम किया करता था। मैं भाजपा का हूं कमल छाप के साथ रहूंगा और पार्टी हित के लिए हर कदम खड़ा उतरूंगा।

भाजपा थे भाजपा अभी भी हृदय में है कार्यकर्ता को सम्मान  : विजय प्रकाश 

भाजपा थे भाजपा अभी भी हृदय में है कार्यकर्ता को सम्मान जदयू के विधायक रहे नरेंद्र सिंह 15 साल 5 साल राजकुमार सिंह कोई सम्मान नहीं दिया कार्यकर्ता अपेक्षित है सातों सीट हराएंगे तब भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा यही उम्मीद लेकर मटिहानी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे विजय प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू जी। लेकिन भाजपा का चक्र ऐसा चला कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अगुवाई में एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सिंह जी को अपना समर्थन घोषित किया। इस अवसर पर एनडीए गठबंधन के सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे। एकजुटता का संदेश दिया तथा अपार बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

परिवार में कुछ न कुछ टूट होती है जिस कारणवश मैं निर्दलीय नामांकन किया : रामशंकर 

बखरी विधानसभा से भाजपा के बागी उम्मीदवार रामशंकर पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। उन्होंने कहा परिवार में कुछ न कुछ टूट होती है जिस कारणवश मैं निर्दलीय नामांकन किया हूं लेकिन आज कार्यकर्ताओं ने मुझे सम्मान के साथ कहा
भाई परिवार में फुट अच्छी बात नहीं तो मैं यह कहा परिवार में फुट हुआ कहां घर में जब कोई एक गार्जियन होते हैं तो निश्चित कहीं न कहीं कुछ कुछ होता है। वहीं कहीं न कहीं कुछ कुछ हो गया था मैं अपना नामांकन एनडीए के पक्ष में वापस लेता हूं और आज हम एनडीए परिवार एकजुट हैं। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की पार्टी है उस परिवार में हमलोग सभी जाती धर्म के लोग रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन मेरा परिवार है उसको हमलोगों ने खून पसीने से सिंचा है और निश्चित ही कम्युनिस्टों के कब्र पर इसबार हेलीकॉप्टर दौड़ेगा कहीं कोई तरह का व्यवधान नहीं है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles