
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह के समर्थन में संजीव कुमार ने जनसंपर्क कर लोगों का लिया आशीर्वाद
लोगों से किया अपील : भारी मतों से बोगो सिंह को विजयी बनाएं और विधानसभा भेजकर उनके हाथों को करें मजबूत
बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ़ बोगो सिंह के समर्थन में संजीव कुमार ने जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया। बोगो सिंह के समर्थन में संजीव कुमार ने डुमरी कमरुद्दीनपुर रचियाही कैलाशपुर मचाहा और मुसन टोल सहित अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे भारी मतों से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह को विजयी बनाएं और विधानसभा भेजकर उनके हाथों को मजबूत करें। श्री कुमार ने कहा कि नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह हमेशा गरीबों वंचितों और शोषितों की आवाज़ बनकर खड़े रहे हैं। उन्होंने हर मुश्किल समय में जनता के सुख दुख में सहभागी बनकर सेवा की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायक ने बिते पाँच वर्षों में जनता को केवल ठगने और नजर अंदाज करने का काम किया है जबकि बोगो सिंह ने बिना किसी भेदभाव के सबका सम्मान और सेवा की है। बोगो सिंह हर मजहब के लोगों को हमेशा साथ लेकर विकास की राह पर चलने का काम किया जनता मलिक के समर्पण का प्रतीक हैं। उनकी पहचान है जनता की सेवा और सबको साथ लेकर चलने की भावना। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मटिहानी विधानसभा की प्रगति और जनता की आवाज़ को मज़बूत करने के लिए नरेंद्र कुमार उर्फ़ बोगो सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं। मौके पर मो खुर्शीद आलम मो दिलशेर आलम मो एजाज मो समीउल्लाह श्रवण कुमार शाह मो शाहबाज मो मकसूद रघुनंदन शाह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











