
विकास का झांसा देकर लोगों को बरगलाया जा रहा, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण का जनसंपर्क अभियान अनवरत जारी
जिन लोगों को विकास का झांसा देकर बरगलाया है आज उनके पास है मौका
बेगूसराय। विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण का जनसंपर्क अभियान अनवरत जारी है। जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के गाछी टोला और बाघा में आमजन से कुशलक्षेम कर आशीर्वाद लिया। नगर निगम में जनसंपर्क के पश्चात ग्रामीण क्षेत्र पहुंची जहां उन्होंने आझौर पंचायत वीरपुर प्रखंड के नौला करीम टोल और फजिलपुर में मतदाताओं से संपर्क कर आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क में घटक दल के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सहभागिता बने।
श्रीमती भूषण ने कहा कि मतदाता ने अपना मन बना लिया है विकास की गाड़ी जो पटरी से उतर चुकी है पिछले 5 सालों में उसे वापस लाने का मेरा प्रयास है। लोग टूटी सड़क नाली बिजली पर्चा आदि की समस्याओं से पीड़ित हैं जिन लोगों को विकास का झांसा देकर बरगलाया है आज उनके पास मौका है लोग तैयार हैं बाकि लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। मौके पर चौधरी महतो सोनू महतो वार्ड पार्षद मुकुल सरदार पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद सिंह ब्रजेश कुमार प्रिंस रणवीर महतो सुधीर दास मो प्रफुल्ल अरविंद यादव विदेशी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











