
जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास और समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है : एसपी
बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा व्यक्ति परिवार और समाज तीनों के लिए हानिकारक
बेगूसराय। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मध निषेध विभाग द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया जहां बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी जीविका दीदी तथा आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर निरंतर चलने वाला संकल्प बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास और समाज के हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान की स्थिति और किए जा रहे प्रभावी कदमों की भी जानकारी दी। उत्पाद अधीक्षक ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा व्यक्ति परिवार और समाज तीनों के लिए हानिकारक है और इससे बचाव ही इसका सबसे प्रभावी समाधान है।
नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम जिले में जन जागरूकता को बढ़ाने और नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इसके साथ ही नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया जो गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए पुनः गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सफल प्रतिभागियों को कारगिल भवन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मौके पर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष महापौर नगर निगम सिविल सर्जन अपर समाहर्ता उत्पाद अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987











