विकास को अंतिम पायदान व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करना हमारा पहली प्राथमिकता : बोगो सिंह 

मटिहानी विधानसभा के जनता मालिक ने हमें जो सम्मान दिया है मैं उस सम्मान को मरते दम तक नहीं भूल पाऊंगा
बेगूसराय। नगर निगम क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर 25 में महागठबंधन समर्थित राजद विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का नागरिक अभिनंदन समारोह कानू विकास संघ जिलाध्यक्ष सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बुटन शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक का लोगों ने फूल माला एवं साल और बुके देखकर भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंह ने कहा कि विकास को अंतिम पायदान व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करना हमारा पहली प्राथमिकता है।
गरीबों सोशितों वंचितों एवं समाज के अंतिम पायदान पर गुजर बसर करने वाले लोगों को उनके हक एवं हुकुम दिलाना मेरा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा के जनता मालिक ने हमें जो सम्मान दिया है मैं उस सम्मान को मरते दम तक नहीं भूल पाऊंगा और मैं भी बेटा और सेवक बनकर जनता मालिक का सदैव सेवा करता रहूंगा। मौके पर टुनटुन दास वार्ड पार्षद मीना देवी प्रभात बमबम पासवान सुनील शाह अरुण कुमार जोगी कुमार नरेश शाह एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles