जी लर्न ईस्ट क्लस्टर की निदेशक डॉ जेबा तसलीम ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल का विशेष निरीक्षण एवं अभिभावक संवाद सत्र किया आयोजित 

बच्चों को अनावश्यक मोबाइल निर्भरता से बचाएँ और उनकी जिज्ञासा रचनात्मकता एवं सीखने की इच्छा को प्रोत्साहित करें
बेगूसराय।  जी लर्न ईस्ट क्लस्टर की निदेशक डॉ जेबा  तसलीम ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में 26 व 27 नवंबर को विद्यालय का विशेष निरीक्षण एवं अभिभावक संवाद सत्र आयोजित किया। स्कूल में आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी रहा। अपने संबोधन में डॉ जेबा तसलीम ने नई शैक्षणिक दिशा दृष्टि के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया जिनमें प्रमुख है लिट्रा नोवा नई शिक्षण पद्धति टाइनी स्टेप्स बिग ड्रीम्स प्रारंभिक शिक्षा के नए आयाम बैलेंस्ड स्क्रीन टाइम उम्रानुसार मोबाइल उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को अनावश्यक मोबाइल निर्भरता से बचाएँ और उनकी जिज्ञासा रचनात्मकता एवं सीखने की इच्छा को प्रोत्साहित करें।
विद्यालय निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा डॉ जेबा तसलीम जैसी अनुभवी एवं दूरदर्शी शिक्षाविद का मार्गदर्शन हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। उनकी उपस्थिति ने विद्यालय के शिक्षण मानकों को और अधिक सशक्त बनाया है। अभिभावकों के साथ उनका संवाद निश्चित रूप से बच्चों के विकास में सकारात्मक बदलाव लाएगा। विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा हम डॉ जेबा तसलीम का हृदय से धन्यवाद करते हैं। लिट्रा नोवा और टाइनी स्टेप्स बिग ड्रीम्स जैसे विषयों पर उनका विस्तृत मार्गदर्शन हमारे शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता को नई दिशा देगा।अभिभावकों को भी उन्होंने जो समझाइयाँ दीं विशेषकर मोबाइल उपयोग पर वह अत्यंत लाभकारी रहेंगी। अभिभावकों ने इस सत्र की अत्यधिक सराहना की।उन्होंने कहा डॉ जेबा तसलीम का सत्र हमारे लिए बहुत ज्ञानवर्धक था। हमें बच्चों की पढ़ाई व्यवहार स्क्रीन टाइम और भविष्य की तैयारी को लेकर कई उपयोगी बातें सीखने को मिलीं। हम विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद करते हैं कि हमें इतने अनुभवी विशेषज्ञ से मिलने का अवसर मिला। टुगेदर वी नरचर टुगेदर वी ग्रो माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
CONTACT FOR NEWS & ADD 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles