बिहार दिवस को महोत्सव के रूप में मनाने का दिया निर्देश, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराने का लिया निर्णय:डीएम

महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पुस्तक बागवानी सरस पेंटिंग मूर्तिकला सहित कृषि मेला का आयोजन 
विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग क्विज निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन 
बेगूसराय। बिहार दिवस की तैयारी को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बिहार दिवस को महोत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया तथा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। गांधी स्टेडियम में 22 एवं 23 मार्च को होने वाले सांस्ंकृतिक कार्यक्रम में प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन एवं दूसरे दिन अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। बिहार दिवस का आरंभ प्रभात फेरी से की जाएगी जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ साथ विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे इसकी तैयारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी विभागों को अपने अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया जिससे कि बिहार दिवस में आने वाले सभी लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकें साथ ही बिहार दिवस के आयोजन में सभी निजी रेस्टुरेंटों को विभिन्न व्यजंनों का फूड स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोग कार्यक्रम के साथ साथ भोजन का भी आनंद उठा सकें। इसके अलावे बच्चों के खेल कूद आदि के मनोरंजन से संबंधित मेला लगाने का निर्देश दिया गया  साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग क्विज निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए तो बच्चे भी कार्यक्रम का आनंद उठा सकें। बिहार दिवस महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पुस्तक मेला बागवानी मेला सरस मेला पेंटिंग मूर्तिकला कृषि मेला आदि आयोजित करने का भी निर्देश दिया साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। इस महोत्सव के आयोजन के अवसर पर सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाने का निर्देश दिया गया साथ ही आम लोगों से भी अपने घरों को सजाने का अनुरोध किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सार्वजनिक जगहों पर बिहार दिवस से संबंधित बैनर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया जिससे बिहार दिवस से संबंधित प्रचार प्रसार हो सके तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में पौधारोपण कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सदर डीएसपी पंचायती राज पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा कला संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles