साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली हुई भव्य आरती, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

बेगूसराय। मुंगेरीगंज से साईं धाम मन्दिर तक ॐ सांई नमो नमः के जयकारे के साथ सांई बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यह पालकी यात्रा मुंगेरीगंज से प्रारंभ हुआ और अम्बेदकर चौक नगर थाना काली स्थान  खतोपुर से होते हुए साईं धाम मंदिर पहुंचा जहां पर साईं आरती व भंडारे का आयोजन हुआ। साईबाबा की पालकी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जहां जगह जगह चौक चौराहों पर पालकी पर पुष्प वर्षा की गई वहीं बाबा के पांव पखारने वालों का तांता लगा रहा। पालकी यात्रा में जहां साई भक्त जहां बाबा के जयकारे पूरे जोश से लगा रहे थे वहीं महिलाएं साई भजन गाते हुए चल रही थी जिससे नगर का माहौल पूरी तरह साईंमय नजर आया।
जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाय, मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाय…. साईं रहम नज़र करना बच्चों का पालन करना…. जैसे कर्णप्रिय गानों से शहर गुंजायमान रहा जिसका वजह था साईं की पालकी।
सद्गुरु साईं बाबा फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी सह प्रधान सेवक विजय महाराज ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से साईबाबा की पालकी का आयोजन सद्गुरु साईं बाबा फाउंडेशन के द्वारा किया गया। वर्षो से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है जिसमें नगर के साईभक्त शामिल होते हैं। जिसके उपरांत मंदिर प्रांगण में आरती के पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस वर्ष प्रसादी वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रसादी ग्रहण की। साई बाबा की प्रसादी का विशेष महत्व होता है जिसे ग्रहण करने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। श्रवण विनायक अमित व अविनाश साईं ने बताया कि वर्ष 2014 से ही हर शिवरात्रि के अवसर पर साईं पालकी का आयोजन होता आ रहा है। हमारा लक्ष्य सभी धर्म को एक धागे में पिरोकर मोहब्बत का संदेश देना है। रास्ते में साई भक्तों की ओर से शरबत पानी चाय की व्यवस्था की गई थी। साईंबाबा की भक्ति में डूबे भक्त ढेरों भजन गाते रहे। करीब सात किलोमीटर की दूरी को तय करने में सात से आठ घंटे का समय लग गया। मौके पर सद्गुरु साईं बाबा फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी सह प्रधान सेवक विजय महाराज शंकर सिंह दिनेश टिबरेवाल सहित पंकज अमित जायसवाल अविनाश किरण  नारायण श्रवण राकेश राजू मुन्ना बिनोद सुनील सुबोध बबलू गोपी अशोक महाराज पंडित शिवू एवं अविनाश साईं मौजूद थे ।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles