
बेगूसराय वासियों के सहयोग से जगन्नाथ रथ यात्रा का सफल हुआ आयोजन
भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव का आयोजन बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा
बेगूसराय। जगन्नाथ जी के असीम कृपा और बेगूसराय वासियों के सहयोग से रथ यात्रा का सफल आयोजन हुआ। ऐसा आयोजन जिले में पहली बार हुआ इसमें जिलावासियों मीडियाकर्मीयों जिला प्रशासन विभिन्न सामाजिक संगठन का भरपूर सहयोग रहा। हम उन सबका धन्यवाद करते है आप सब ने दिखा दिया कि आप के हृदय में कितना उत्साह है इसमें मीडिया का विशेष धन्यवाद जिन्होंने रथ यात्रा महामहोत्सव कार्यक्रम को महत्व दिया और लोगो तक पहुंचाया। हरे कृष्ण सेंटर द्वारा ये पहला आयोजन था। सेंटर पर साप्ताहिक कथा हरे नाम कीर्तन का आयोजन होता रहता है और सुबह 06:30 बजे श्रीमद्भगवद्गीता का क्लास साथ ही भगवान जगन्नाथ जी की आरती होती है। इसमें आप सबों को आमंत्रण है आगे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव का आयोजन बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा जिसमें जिलावासियो से विशेष निवेदन है कि भगवान जगन्नाथ जी के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग की अपेक्षा है जिससे महाप्रभु जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर बन सकें।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987