दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा लगा मेगा कैम्प, शुरुआत केसीसी वितरण एवं नवीनीकरण अभियान 

बेगूसराय। बिहार सरकार के पहल के आलोक में सहकारिता विभाग के मंत्री द्वारा दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा केसीसी वितरण एवं नवीनीकरण के लिए मेगा कैम्प का आयोजन बेगूसराय जिले के सभी शाखाओं में किया गया। उक्त मेगा कैम्प में अधिक से अधिक किसानों ने भाग लिया एवं केसीसी ऋण वितरण एवं केसीसी नवीनीकरण किया गया है। जिसमें किसानों को केसीसी ऋण के फायदे एवं ससमय केसीसी नवीनीकरण करने वाले किसानों को भारत सरकार द्वारा 07 प्रतिशत सूद में 03 प्रतिशत सूद प्रोत्साहन दिया जाता है एवं बिहार सरकार द्वारा 01प्रतिशत अतिरिक्त सूद में छुट दी जाती है जिसमें किसानों को मात्र 03 प्रतिशत ही सूद देना पड़ता है इसमें किसानों को राहत मिलती है। उक्त अवसर पर दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा प्रधान कार्यालय में किसानों के बीच केसीसी एवं संयुक्त देयता समूह का ऋण वितरित किया गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार सभी शाखाओं द्वारा लगभग 05 करोड़ ऋण वितरण किया गया।

डिफॉल्टर समितियों पर सरचार्ज एवं अधिभार करने के लिए प्रस्ताव पारित
दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि.के निदेशक परिषद के बैठक के आलोक में वैसे समिति जिनके यहां केसीसी संयुक्त देयता समूह और कैश क्रेडिट ऋण अतिदेय हो चुका है वैसे डिफॉल्टर समितियों पर सरचार्ज एवं अधिभार करने के लिए बैंक के निदेशक परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित सर्वसम्मति से किया गया है। आपको बता दें कि दी बेगूसराय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. द्वारा पैक्स के माध्यम से उनके अभ्यावेदन के आलोक में ही किसान क्रेडिट ऋण एवं संयुक्त देयता समूह ऋण दिया जाता है वहीं उक्त ऋण की वसूली के लिए पैक्स अध्यक्ष प्रबंधक का दायित्व निर्धारित है।

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles