अक्षय तृतीया पर्व के मद्देनजर बाल विवाह रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान 

पुजारी ने कहा : आधार कार्ड अन्य कागजात के सत्यापन के बाद ही देते हैं विवाह की अनुमति
बेगूसराय। बाल विवाह रोकथाम के लिए सदर प्रखंड अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संस्था वैशाली समाज कल्याण संस्थान के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले काली मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं मंदिर के पुजारी रविंद्र कुमार ठाकुर के समक्ष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक्सीस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन वैशाली समाज कल्याण के सपोर्ट परसन राजमणि रंजन ने कहा की संस्थान विगत डेढ़ वर्षो से जिला में इस अभियान को स्कूल आंगनवाड़ी समुदायिक स्तर पर सम्पर्क स्थापित क़र चला रही है जिसका व्यापक असर समुदायिक स्तर पर देखने को मिला है। सैकड़ों ऐसे परिवार है जिन्होंने अपने बच्चे को बाल विवाह नहीं करने का वचनपत्र भरकर सकल्प लिया की लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद एवं लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद ही करेंगे। संस्थान की समुदायिक कार्यकर्ता सरिता कुमारी ने कहा की जिले में दर्जनों ऐसे मंदिर है जहां लगन में शादी विवाह का आयोजन होता है आने वाले अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर अधिक से अधिक शादी विवाह होने की संभावना है। ऐसे मौके पर जानकारी के आभाव में बहुत सारे मंदिर धार्मिक स्थान है जहां बाल विवाह होने की संभावना दिखती है। इसलिए बाल विवाह को सामूहिक प्रयास से ही रोका जा सकता है कहीं भी कम उम्र के लड़के या लड़की की शादी होने की जानकारी या होते हुए दिखे तो त्वरित इसकी सूचना  अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई या अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस हेल्पलाइन लाईन 112 पर गोपनीय सुचना देकर बाल विवाह को अविलंब रोक लगाए। काली मंदिर के पुजारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने इस बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रसंसा व समर्थन करते हुए कहा की हमलोग विवाह की स्थति में दस्तावेज आधार कार्ड वगैरह के सत्यापन के बाद ही विवाह की अनुमति देते है। सही अर्थो में देश समाज से बाल विवाह जैसे समाजिक कुरितियों का नाश होना चाहिए जिससे सुन्दर व स्वस्थ्य समाज बनाया जा सके और बाल विवाह को रोकने के लिए सभी धर्मों के मानने वाले अनुयायी को इस अभियान का समर्थन एवं आगे आकर संकल्प लेना चाहिए।
CONTACT FOR NEWS & ADD -7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles