जीजीआईएमएस में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में एमसीए एमबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने लिया भाग 

महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन 
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज  में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को संपन्न हो गया। कार्यशाला में एमसीए एमबीए और बीसीए के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में संचार कौशल साक्षात्कार की तैयारी करियर प्लानिंग आत्मविश्वास विकास नेतृत्व क्षमता टीमवर्क एवं समस्या समाधान जैसे प्रमुख पेशेवर कौशलों का विकास करना था। समापन समारोह के मौके पर जर्नल एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। इसके उपरांत टीम गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को सम्मानित किया गया। जिसमें जीजीआईएमएस जिनियस गंग ने प्रथम स्थान पाया। जबकि द्वितीय स्थान पर जीजीआईएमएस उत्कर्ष व तृतीय स्थान पर जीजीआईएमएस फ्रेसवेव ने हासिल किया। उक्त सभी टीमों को जीजीआईएमएस की प्राचार्या प्रो डॉ सुधा कुमारी झा एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन द्वारा शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार छात्रा वर्ग में अंकिता कुमारी एमसीए छात्र वर्ग में कृष्णा कुमार एमसीए को प्राप्त हुआ। इन दोनों छात्र छात्राओं को जीजीआईएमएस आइक्यूएसी समन्वयक ई मुरारी कुमार एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ. सुधा कुमारी झा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेषकर हमारी छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। इसने उन्हें आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक तैयारी की दिशा में एक सशक्त आधार प्रदान किया हैवहीं कार्यक्रम समन्वयक ई मुरारी कुमार ने कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत एम्प्लॉयबिलिटी रोजगारयोग्यता पर केंद्रित था। इससे विद्यार्थियों को न केवल करियर की स्पष्ट दिशा मिली बल्कि उनके भीतर नेतृत्व और टीमवर्क की भावना भी विकसित हुई है। समारोह के अंत में एमसीए के छात्र कृष्णा कुमार ने सभी प्रशिक्षकों जीजीआईएमएस के शिक्षकगणों एवं प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष रूप से भानु रंजन वत्स के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।
CONTACT FOR NEWS &  ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles