
जीजीआईएमएस में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में एमसीए एमबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने लिया भाग
महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को संपन्न हो गया। कार्यशाला में एमसीए एमबीए और बीसीए के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में संचार कौशल साक्षात्कार की तैयारी करियर प्लानिंग आत्मविश्वास विकास नेतृत्व क्षमता टीमवर्क एवं समस्या समाधान जैसे प्रमुख पेशेवर कौशलों का विकास करना था। समापन समारोह के मौके पर जर्नल एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। इसके उपरांत टीम गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को सम्मानित किया गया। जिसमें जीजीआईएमएस जिनियस गंग ने प्रथम स्थान पाया। जबकि द्वितीय स्थान पर जीजीआईएमएस उत्कर्ष व तृतीय स्थान पर जीजीआईएमएस फ्रेसवेव ने हासिल किया। उक्त सभी टीमों को जीजीआईएमएस की प्राचार्या प्रो डॉ सुधा कुमारी झा एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन द्वारा शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987