बनद्वार के वार्ड नंबर 15 में विद्यालय निर्माण में बचे आंशिक कार्य को पूर्ण कर हस्तांतरित करने का दिया निर्देश
बेगूसराय। सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायतों मे विभिन्न योजनाओं का स्थलिय निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला द्वारा किया गया। उनके द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही परिसर में जीविका भवन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत राज बनद्वार के वार्ड नंबर 15 में नवनिर्मित हाई स्कूल एवं बंद पड़े पशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय निर्माण में बचे आंशिक कार्य को पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बंद पड़े पशु अस्पताल के बारे में संबंधित पदाधिकारी से समीक्षा की गई एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

खातोपुर बनद्वार सड़क को जल्द ठीक कराने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया तथा सड़क के दोनों तरफ फ्लैंक बनाने के लिए कहा गया। इसके बाद ग्राम पंचायत राज सांख में मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा गया। खेल मैदान में स्थापित बिजली के पोल को मैदान से हटाकर किराने में करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया गया। ग्राम पंचायत राज सूजा में पंचायत सरकार भवन आरटीपीएस काउंटर का जाँच किया गया तथा आवास योजना अंतर्गत चल रहे सर्वे की जानकारी आवास सहायक से ली गई एवं रोजगार सेवक मनरेगा से संबंधित योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही सूजा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू खेल मैदान एवं सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत राज धबौली के वार्ड नंबर एक में बन रहे सड़क का निरीक्षण किया गया एवं मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया गया जिसे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को जल्द पूर्ण करने एवं सुंदर पार्क बनाने के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निरीक्षण किया गया यह मध्य विद्यालय बहदरपुर के मैदान में भवन निर्माण निगम विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम मे सत्तारूढ़ दल सचेतक जदयू विधायक मटिहानी राजकुमार सिंह उपविकास आयुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय डीसीएलआर जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जिला समन्वयक एलएसबीए सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।