
अब प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल परिसर में ही, अनुभवी विशेषज्ञों के साथ :शीतल
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में ‘स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ की भव्य शुरुआत
बेगूसराय। विद्यार्थियों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम एसआईपी की शुरुआत माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल ने की है। इस अभिनव पहल के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों की तैयारी के साथ साथ आईआईटी जेईई एनईईटी यूजी एनटीएसई और विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं की रणनीतिक और गहन तैयारी स्कूल परिसर में ही कराई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईटीएएनएस हब मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट मनीष कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने एसआईपी को छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए कहा कि माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में आईटीएएनएस हब की अनुभवी शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देगी। इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ शिक्षकों में शामिल ब्रजनंदन कुमार केमिस्ट्री फैकल्टी आनंद किशोर मैथ फैकल्टी अश्वनी पति तिवारी बायोलॉजी फैकल्टी आनंद सिंह फिज़िक्स फैकल्टी इन सभी विशेषज्ञों को 10 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव प्राप्त है जो विद्यार्थियों को न केवल विषयों की गहरी समझ देंगे बल्कि आत्मविश्वास और सफलता की ओर अग्रसर भी करेंगे।

अभिभावकों के लिए भी यह एक भरोसेमंद पहल है जहाँ उनके बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा बोर्ड परीक्षा की मजबूत नींव और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यह सब एक ही छत के नीचे अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त होगा।
यह पहल न केवल छात्रों के लिए बल्कि अभिभावकों के लिए भी संतोष और गर्व की भावना से भरने वाली है।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987