
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में बेगूसराय जिला राज्य में प्राप्त किया प्रथम स्थान
बेगूसराय जिला 2023-24 में राज्य में प्राप्त किया था तीसरा स्थान
बेगूसराय। जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत कुल 4273 लाभार्थियों का ई- सुविधा पोर्टल पर इंट्री कराया गया। जिसमें से कुल 3737 आवेदन को प्रखंड स्तर से सत्यापित कर जिला लॉगिन में फॉरवर्ड किया गया । जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 3030 आवेदन का सत्यापन किया गया एवं भुगतान के लिए लॉक कर विभाग को फॉरवर्ड किया गया है जिसकी भुगतान विभाग द्वारा किया गया है। डीएम तुषार सिंगला ने प्रेस को बताया कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रखंड से सत्यापित कर फॉरवर्ड किए गए आवेदनों की जाँच के दौरान पाए गए त्रुटिपूर्ण आवेदनों को प्रखंड के लॉगिन में वापस किया गया है जिससे कि संबंधित प्रखंड सुधार करके त्रुटिरहित आवेदन पुनः जिला को फॉरवर्ड कर सके जिसके उपरांत जिला स्तर से अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दे की जिला में कुल 18 प्रखंड एवं 217 पंचायत है। इसमें से बछवाड़ा प्रखंड से कुल 258 बखरी से 143 बलिया से 91 बरौनी से 139 बेगूसराय से 335 भगवानपुर से 73 वीरपुर से 56 चेरियाबरियारपुर से 271 छौड़ाही से 770 डंडारी से 163 गढ़पुरा से 110 खोदावंदपुर से 87 मंसूरचक से 65 मटिहानी से 102 नावकोठी से 120 साहेबपुर कमाल से 109 शाम्हो अकहा कुरहा से 32 तेघड़ा से 106 लोगों को लाभ दिया जा चुका है। योजना का लाभ देने में छौड़ाही प्रखंड 770 लाभार्थियों को लाभ देकर प्रथम स्थान पर रहा वही बेगूसराय सदर 335 लाभार्थियों को लाभ देकर दूसरे स्थान पर रहे एवं चेरियाबरियारपूर प्रखंड 271 आवेदनों लाभार्थियों को लाभ देकर तीसरे स्थान पर रहा। विभाग द्वारा सभी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला अंतर्गत कुल 2422 लाभुक को अच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे जिला ने पूरा कर लिया है। लक्ष्य से अधिक लोगों को कुल 3030 लोगों को अब तक इस योजना अंतर्गत लाभ दिया जा चुका है एवं आगे एंट्री किए गए आवेदनों को सत्यापित करने की प्रक्रिया जारी है। ज्ञात हो की कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत जिला 2023-24 में बिहार राज्य में तीसरे स्थान पर था। जिसकी लगातार समीक्षा एवं प्रखंड स्तर पर किये गये व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण 2024-25 में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत बेगूसराय जिला बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि बीपीएल परिवार के किसी भी आयु के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी अंत्येष्टि क्रिया के लिए मृतक के परिवार के किसी आश्रित को एकमुश्त तीन हजार रूपये अनुदान देने का प्रावधान है। योजना के लाभुकों को भुगतान करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 30 लाभुकों के लिए 90 हजार नगर परिषद क्षेत्र में 20 लाभुकों के लिए 60 हजार नगर पंचायत में दस लाभुकों के लिए 30 हजार रूपये एवं सभी पंचायतों में पांच लाभुकों के लिए 15 हजार रूपये पंचायत स्तर पर संबंधित मुखिया पंचायत सचिव के कबीर अंत्येष्टि अनुदान के संयुक्त खाते मे एवं नगर निकायों के संबंधित खातों में उपलब्ध करायी गई है जिससे संबंधित क्षेत्रों में बीपीएल परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उसके अंत्येष्टि के लिए राशि दी जा सके।
योजना के आवेदन की प्रविष्टि पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर ही की जाती है एवं आवेदन में मृत्यु प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के आवेदन की प्रविष्टि पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर ही की जाती है एवं आवेदन में मृत्यु प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं है। लाभुकों को लाभ देने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया पंचायत सचिव एवं नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद टैक्स दारोगा द्वारा उक्त लाभुक एवं उसको किए गये भुगतान से संबंधित कागजात को सत्यापित करते हुए उसे के ई-सुविधा पोर्टल के पंचायत नगर निकाय को दिए गए लॉगिन आई0डी पर अपलोड कराया जाता है। उसके बाद पंचायत के लॉगिन से आवेदन को ब्लॉक के लॉगिन में फॉरवर्ड किया जाता है जहा से आवेदन को सत्यापित करते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के लॉगिन में फॉरवर्ड किया जाता हैं जहां से आवेदनों को सत्यापित कर विभाग को फॉरवर्ड किया जाता है जिसके बाद संबंधित पंचायत नगर निकाय के खाते में राशि की प्रतिपूर्ति की जाती है। ई-सुविधा पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि नहीं कराए जाने पर संबंधित खातों में उतनी राशि फिर से रिम्बर्स यानि उतनी राशि की भरपाई नहीं हो पाती है जिससे अगले लाभुकों को अनुदान का लाभ मिलने में देरी होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि पंचायत/नगर निकाय कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लाभुकों की आवेदन की प्रविष्टि ई-सुविधा पोर्टल पर ससमय करा दे जिससे संबंधित खाते में राशि की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एव नगर निकाय के पदाधिकारियों से लगातार इसकी समीक्षा करने तथा ई-सुविधा पोर्टल पर इंट्री करने के संबंध में समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है जिससे कि लगातार जिला कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर बना रहें।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987