
जीवन में सभी रंगों का है महत्वपूर्ण स्थान, प्रेम सौन्दर्य खुशियां उत्साह के साथ एकता व भाईचारा का संदेश देने वाला पर्व है होली
प्रशिक्षुओं ने उत्साह के साथ मनाया होली मिलन समारोह, खूब उड़े गुलाल
बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने दिनकर सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने रंगोली बनाई पारंपरिक एवं लोक गीत गाए तथा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं प्राध्यापकों ने एक दूसरे प्राध्यापक को पाग पहनाया व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सहायक प्राध्यापक सुधाकर पांडेय ने बीएड कोर्स से संबंधित जोगीरा प्रस्तुत किया जिसमें प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया। डॉ कामायनी कुमारी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है ब्रज की होली अवध की होली मसाने की होली की चर्चा करते हुए पूर्व के दिनों को याद कर पारंपरिक गीत का गायन किया। डॉ अंजली ने श्रृंगार रस का गायन कर माहौल को खुशनुमा बनाया। गुलाबी रंगों की चर्चा करते हुए कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है इसे अनुशासन के साथ मनाएं। प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने लोक गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में सभी रंगों का महत्वपूर्ण स्थान है प्रेम सौन्दर्य खुशियां उत्साह के साथ एकता व भाईचारा का संदेश देने वाला पर्व है होली।

CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987
