आगलगी के दौरान काफी आर्थिक हुआ था नुकसान, सरकारी सहायता उपलब्ध कराने में हरसंभव मदद का दिया भरोसा : अमिता

पीड़ित के परिजनों से मिलकर उन्हें दी सांत्वना

बेगूसराय। राजनैतिक और सांगठनिक गतिविधियों और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक निपटाने के उपरांत अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में शामिल होने के अनवरत कार्यक्रम में फिर से मुस्तैद नजर आई सदर की पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण। इस कड़ी में श्रीमती भूषण विधानसभा क्षेत्र के किल्ली मोहनपुर कैथ सांख लोहियानगर पन्हास लाखो आदि क्षेत्रों का दौरा किया। किल्ली मेँ मानव बल के रूप में कार्यरत युवक राहुल कुमार की पिछले दिनों विद्युत स्पर्श से दुखद मौत हो गई थी उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। कैथ में उन परिवारों से भी मिली जिनकी अगलगी के दौरान काफी आर्थिक नुकसान हुआ था प्रशासनिक पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराने में मदद का भरोसा दिया।

पिछले दिनों एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के दौरान बेगूसराय से दिल्ली जा रहे बस में अचानक आग लगने से कई लोगों की दुखद मौत हो गई थी जिसमें सांख निवासी मकसूदन कुमार की भी इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उन्होंने दुखद वक़्त में साथ खडे रहने का भरोसा दिया। इसके अतिरिक्त लाखो पन्हास आदि जगहों पर भी उन्होंने लोगों से मुलाकात कीl मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह अजय कुमार सिंह मो शमीम एक्टिंग सिंह बिनय कुमार अरुण राम चुनचुन ताँती रामाज्ञा सिंह विजय पोद्दार अर्जुन पोद्दार मो एजाज राजेश कुमार संतोष कुमार रामानुज ताँती धीरज कुमार गंगाराम कुमार रत्नेश टुल्लू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

CONTACT FOR NEWS & ADD  –  7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles