नियुक्ति पत्र पाकर खुशी से झूम उठे शिक्षक कहा, इस सम्मान का पूरा आदर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे

छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में देते रहेंगे अपना योगदान 
बेगूसराय। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को राज्याकर्मी शिक्षक का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। आज का दिन बेगूसराय जिले के शिक्षकों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था जब उन्हें राज्याकर्मी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता दी गई और उन्हें गर्व महसूस हुआ। इस अवसर पर समूचे बेगूसराय जिले में 2319 विशिष्ट शिक्षकों को एवं करीब 500 से अधिक शिक्षकों को बेगूसराय के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में जिसमे रंजना कुमारी विज्ञान विषय शिक्षिका महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट व अन्य को भी विशेष सम्मान दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम डीपीओ शिक्षा स्थापना खुशबू डीपीओ रविंद्र कुमार और डीपीओ शिक्षा एमडीएम चंदन कुमार के साथ साथ जिला शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों जिले के गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों की उपस्थिति में यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस सम्मान को पाकर शिक्षकों में विशेष खुशी और गर्व का माहौल था। शिक्षकों का कहना था कि वे इस सम्मान का पूरा आदर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे और छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण है बल्कि यह सभी शिक्षकों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए एक प्रेरणा भी है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक शशि भूषण ने किया तो स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी राजदेव राम ने किया।
CONTACT FOR NEWS & ADD = 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles