ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था कराने चापाकल मरम्मति दल को किया रवाना 

प्रत्येक मरम्मति दल के साथ एक मिस़्त्री एवं दो हेल्पर आवश्यक संसाधनों के साथ हैं उपलब्ध 
बेगूसराय। जिले के 18 प्रखंडों में चापाकल मरम्मति दल को उप विकास आयुक्त द्वारा गांधी स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर द्वारा रवाना किया गया। आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिलावासियों को पेयजल की सुगम व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खराब पड़े चापाकलों को सुचारू करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई है। प्रत्येक मरम्मति दल के साथ एक मिस़्त्री एवं दो हेल्पर आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध है जो प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में दो दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मति का कार्य करेंगे। उनके  द्वारा सभी कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अकार्यरत पड़े चापाकलों की सूची तैयार करने साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति बसावटों विद्यालयों आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अकार्यरत चापाकलों की मरम्मति पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। साथ ही कार्यापालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल एवं तेघड़ा को लगातार क्षेत्रभ्रमण कर किये जा रहे कार्य की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया। बतातें चलें कि जिले में कुल 20776 चापाकल है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अंतर्गत 252 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल तेघड़ा अंतर्गत 267 अतः जिला अंतर्गत 519 चापाकलों की मरम्मति एक माह के अंदर किये जाने का लक्ष्य है। मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय एवं तेघड़ा कार्य प्रमंडल सहित लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD  – 7903657987

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles