
यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में 04 से 14 मई तक आयोजित होगी खेलो इंडिया यूथ गेम
स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया अपर मुख्य सचिव, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
बेगूसराय। जिला अंतर्गत प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम के सफल आयोजन के लिए अपर मुख्य सचिव खेल विभाग डॉ बी राजेंनद द्वारा तेघड़ा अनुमंडल स्थित यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी एवं बेगूसराय अनुमंडल स्थित बी आर स्टेडियम आईओसीएल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। आपको बता दें कि जिला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रस्तावित है जो दिनांक 04 मई से 14 मई तक आयोजित होगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत बालक एवं बालिका दोनों का फुटबॉल गेम्स आयोजित होना निर्धारित है जिसमें लगभग 500 प्रतिभागी सम्मिलित होंगें। यमुना भगत स्टेडियम खेल गाँव बरौनी में बालक एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम टाउनशिप में बालिकाओं का फुटबॉल गेम्स आयोजित किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव खेल विभाग द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी को जीरोमाईल से एनएच 28 होते हुए यमुना भगत स्टेडियम खेल गाँव बरौनी जाने के क्रम में एप्रेच पथ में लगे बिजली के पोल को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया जिससे कि वाहनों के आवागमन में अवरोध उत्पन्न नहीं हो सकें। साथ ही मैदान के चारों कॉर्नर पर हाई मास्क लाईट लगाने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही खेल गांव को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने वायरिंग बल्ब पंखा की जाँच कर आवश्यकता अनुसार बदलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा को दिया गया।
बालक एवं बालिका दोनों का फुटबॉल गेम्स में लगभग 500 प्रतिभागी होंगे सम्मिलित


CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987