
बसंत पंचमी महोत्सव आज, चित्रकला एवं मूर्तिकला की प्रदर्शनी का किया जाएगा अवलोकन
महोत्सव में शामिल सभी उत्कृष्ट प्रदर्शनियों को किया जाएगा पुरस्कृत
बेगूसराय। जिले में प्रथम बार आयोजित हो रहे वसंतोत्सव के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित ज़िले के चित्रकारों एवं मूर्तिकारों के द्वारा अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए आधुनिक चित्रकला एवं लोककला शैली के लिए आवेदन मंगाए गये है। आपको बता दें कि 1 फ़रवरी को दिनकर कला भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं ज़िला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान से इस वर्ष ज़िले में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
गौरतलब बात यह है कि ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि ज़िले में कलाकारों के संरक्षण संवर्धन एवं विकास के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग तत्पर है।विलुप्त होती कला एवं परंपराओं को बचाने के लिए समय समय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनकर कला भवन में 11.30 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा साथ ही 11.40 से सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसके अंतर्गर्त संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी तथा 1.10 बजे अपराह्न से बाहरी परिसर में चित्रकला एवं मूर्तिकला की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। 2.00 बजे अपराह्न से सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित महोत्सव में शामिल सभी उत्कृष्ट प्रदर्शनियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।