ये भीड़ मटिहानी का है ये टिकट मटिहानी को मिला है और यह जीत भी मटिहानी की होगी : राजकुमार 

किया प्रहार – विरोधियों के पास अब कुछ नहीं बचा सब खत्म 
बैंड बाजे के साथ सिमरिया गोलंबर पर स्वागत करने को उमड़ा जनसैलाब 
बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार राजकुमार सिंह को नीतीश कुमार से टिकट मिलने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ता उत्साहित हो उनके प्रधान कार्यालय केडीएम पैलेस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी मिठाई बांटी और खुशी से झूमते जमकर आतिशबाजी की। पूरा केडीएम पैलेस कार्यकर्ता और समर्थकों से खचाखच भड़ा था जो नीतीश कुमार और रजकुमार सिंह जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो रहा था। उसके बाद सभी लोगों ने सैकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर उनका स्वागत करने सिमरिया धाम गोलंबर पर पहुंचा वहां का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था पहले से बैंड बाजा अपना धुन बरसाए हुए था लोग उत्साहित हो झूमते हुए नजर आए। जैसे ही राजकुमार सिंह गोलंबर पर पहुंचे लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल माला से लाद दिया जमकर नारेबाजी की उन्होंने ने सबों का अभिवादन किया। सैकड़ों गाड़ियों का काफिला के साथ जनता का आशीर्वाद लेने क्षेत्र भ्रमण पर निकल पड़े। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि जनता के विश्वास प्रेम और आशीर्वाद ने एक बार फिर मुझे मटिहानी की सेवा का अवसर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के नेतृत्व में हम मटिहानी का विकास और प्रगति की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये सिंबोल मटिहानी को मिला है पूरा मटिहानी आज सिमरिया में जुटा हुआ है और मटिहानी से एनडीए की विशाल जीत होने जा रही है। हमारे सभी बुजुर्गों युवा साथियों माताओं बहनों का हम बहुत बहुत हृदय की गहराई से आभार प्रकट करेंगे कि उन्होंने मुझे इस योग्य बनाया और एक बार पुनः मुझे आपकी सेवा करने का मौका दे रहे हैं। ये भीड़ मटिहानी का है ये टिकट मटिहानी को मिला है और यह जीत भी मटिहानी की होगी।
विरोधियों के लिए कुछ नहीं कहेंगे उनके पास कुछ नहीं बचा : राजकुमार 
उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विरोधियों के लिए कुछ नहीं कहेंगे उनके पास अब कुछ नहीं बचा है सब खत्म हो गया। हमारा काम है साकारत्मक काम करना अब विरोधी की तरफ हमारा कोई ध्यान नहीं है।आदरणीय मुख्यमंत्री ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उस भरोसे को हम कायम रखेंगे और मटिहानी से विशाल बहुमत के साथ हमलोग एनडीए को जीत दिलाएंगे और मजबूत भागीदारी बिहार सरकार में उपस्थित कराएंगे।
जनता की आवाज को बुलंद करने विधानसभा पहुंचेंगे : संजय 
पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हो यहां स्वागत करने आए हैं यहां से दिनकर की धरती मां गंगा के तट पर से उनको लेकर मटिहानी जाएंगे और फिर वही होगा लोगों के द्वारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा उस आशीर्वाद को लेकर जनता की आवाज को बुलंद करने विधानसभा पहुंचेंगे। हमलोगों के कार्यकर्ता के लिए बहुत ही खुशी की बात है नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो बिहार का विकास हुआ है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है। एक तरफ यशस्वी प्रधानमंत्री का जिस सिक्स लेन पर आप खड़े हैं यहां का नजारा आप देख सकते हैं बेगूसराय का विकास हुआ है। मटिहानी में भी राजकुमार जी के द्वारा विकास किया गया है उसी का प्रतिफल मिला कि एक बार फिर नीतीश कुमार ने उन पर विश्वास किया है और सिंबॉल दिया है।
बलहपुर – 2 पंचायत के मुखिया अंकित कुमार उर्फ नन्हे सरदार ने कहा कि हमलोग हजारों की संख्या में सिमरियाधाम गोलंबर पर उनका स्वागत करने आए हैं। हमलोग एनडीए को आज ही ये सीट दे दिए हैं जीत की आग्रिम बधाई। विरोधी कोई है ही नहीं सब परास्त हो गया। शिक्षाविद् समाजसेवी कुंदन कुमार ने कहा कि कहने की जरूरत नहीं है दिख रहा है। सुजा ठाकुरबाड़ी महंथ शंकर दास ने कहा कि विधायक ऊ बनले छथीन बनले रहथीन हम सर्टिफिकेट उनका आईए दे देलिये। जदयू कार्यकर्ता उलाव निवासी संजय कुमार ने कहा कि जनता की खुशहाली नजर में आ गईं है पूरे मटिहानी विधानसभा जनता की ये तैयारी में राजकुमार जी टिकट लाएंगे और हमलोग हजारों की संख्या में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। स्वागत भ्रमण के दौरान निवर्तमान विधायक ने जगतपुरा रचियाही सहित अन्य जगहों पर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद सहित लोगों का आशीर्वाद लिया और सबों का अभिवादन किया। मौके पर एनडीए कार्यकर्ता समर्थक सहित कई मौजूद थे।
CONTACT FOR NEWS & ADD – 7903657987

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles