
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के किया निरीक्षण, डीएम दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिला लाभ चेहरे पर दिखे खुशी की ललक
बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभुकों को वीरपुर प्रखंड स्थित बैजनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के सभागार में डीएम तुषार सिंगला द्वारा लाभ प्रदान किया गया एवं प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों मे संचालित विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं में बीरपुर प्रखंड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभुकों के बीच लाभ प्रदान किया गया जिसमें राजस्व विभाग अंतर्गत 18 लाभुक को बासगीर पर्चा दिया गया। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत 05 लाभुक को आयुष्मान कार्ड एवं खाद आपूर्ति विभाग अंतर्गत पांच लाभुक को राशन कार्ड दिया गया साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत तीन लाभुकों को बीस हजार रुपए अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया। वितरण कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र विशेष के समस्याओं को सुना गया। नगर विधायक एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड की समस्याओं के बारे में बताया गया वहीं उठाए गए मुख्य समस्याएँ थी की अभी तक वीरपुर प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए ज़मीन चिन्हित नहीं हुआ है। सभी पंचायतों मे स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए जमीन चिन्हित करने की बात साथ ही कहा गया की कृषि फीडर के कनेक्शन सभी पंचायत मे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। वीरपुर पूर्वी एवं वीरपुर पश्चिम में नाला अतिक्रमण की समस्या पंचायतों मे कई सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन के अनापत्ति प्रमाण पत्र गेनहरपुर पंचायत में खरमौली पुल का एप्रोच रोड निर्माण एवं नौला पंचायत में एक विद्यालय के जर्जर होने की बात कहीं गई जिसपर अतिशीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है। वीरपुर प्रखंड में एक ऐतिहासिक मंदिर एवं स्थल है जिसके पूर्णधार एवं ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है नौलागढ़ के पूर्णधार की भी मांग की गई साथ ही नौला पंचायत में सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस कैंप स्थापित करने की भी मांग की गई। वीरपुर एक छोटा प्रखंड है जहां जमीन की समस्याएं है इसलिए जब भी पदाधिकारी से जमीन की उपलब्धता के बारे में पूछा जाता है तो यह कहा जाता है कि प्रखंड में जमीन की उपलब्ध नहीं है जबकि सरकार के सभी विभाग में योजनाओं के निर्माण कार्य के लिए जमीन की आवश्यकता है। वर्तमान स्थिति में सरकार के सभी विभागों के पास विकास कार्य के लिए पर्याप्त राशि मौजूद है एवं सभी विभाग की मंशा है कि पंचायत स्तर तक विकास कार्य एवं भवन निर्माण कराया जाए। यह सभी विकासात्मक निर्माण कार्य पंचायत एवं गांव के समेकित विकास के लिए आवश्यक है एवं इससे आसपास के क्षेत्र के इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा इसीलिए यह सभी विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की सभी योजनाओं के लिए पंचायत में जमीन उपलब्ध कारण ताकि सभी पंचायत में आवश्यक कार्य अति शीघ्र शुरू करवाया जा सके जैसे सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण खेल मैदान का निर्माण स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा सके।जनप्रतिनिधियों से भी जमीन खोजने का अनुरोध किया गया साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को एक टीम की तरह मिलाकर काम करने का सुझाव दिया गया ताकि साथ बैठकर समस्याओं के समाधान शीघ्र किया जा सके। डीएम ने कहा उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी समस्याओं को नोट कर लिया गया है एवं इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

जिन तीन पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है वहां के लिए अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अति शीघ्र जमीन उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि विभाग के निर्देशानुसार सभी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराया जा सके।
भवानंदपुर एवं डीहपर पंचायत में स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन नहीं है जिसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग को अति शीघ्र जमीन खोजने का निर्देश दिया गया ताकि सभी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा सके।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण के लिए भी जमीन खोजने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रधानमंत्री आवास योजना में दलित महादलित एवं सभी योग्य लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए चल रहे सर्वे के संबंध में जानकारी ली गई आवास सहायक विकास मित्र एवं पंचायत रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया की सर्वे में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पशु अस्पताल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि नौला पंचायत में पशु अस्पताल संचालित है जिसपर उन्होंने पशु वैन में दवाई की उपलब्धता तथा रोस्टर बनाकर सभी पंचायतों में भ्रमण करने तथा पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पशु के संबंधित समस्याओं को जानकारी को प्राप्त कर समाधान करने का निर्देश भी दिया गया। सभी पंचायत के मुख्य एवं जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि ऐसी सभी जगह जहां पर निजी जमीन है लेकिन रास्ता बनाना आवश्यक है उसकी एक सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
मनरेगा अंतर्गत की जाने वाली कार्य को उसे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अपनी योजनाओं में लेकर पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। राशन कार्ड की समस्या के उठाए गए सवाल पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को वीरपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में कैंप लगाकर छूटे हुए लाभार्थियों का राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।पंचायत में जहां आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जमीन नहीं चिन्हित किया गया है उसे जल्द चिन्हित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण शुरू कराया जाए। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कहा प्रखंड के सभी पंचायत में नल जल की समस्याओं को लेकर सर्वे कराया जाए एवं समस्याओं को दूर किया जाएगा।

पोषण वाटिका के निर्माण को सुनिश्चित करें
कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सभी सरकारी स्कूल में पोषण वाटिका के निर्माण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग के जिन रास्तो सड़कों का प्रस्ताव बीरपुर प्रखंड से भेजा गया था उनको प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है एवं जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने विभाग अंतर्गत सभी पेंडिंग अनापत्ति प्रमाण पत्र के निष्पादन के लिए प्रखंड में शिविर लगाते हुए इसका निष्पादन करना सुरक्षित करेंगे।
पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर जताई नाराजगी
पंचायत समिति की बैठक में सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा आगे से होने वाले पंचायत समिति की बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया साथ ही कहा गया की अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई कि जायेगी। बीरपुर प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपनी योजनाओं के अंतर्गत आवश्यक जानकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे एवं पंचायत में भ्रमण करेंगे ताकि समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से कराया जा सके साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को सप्ताह में एक दिन वीरपुर प्रखंड कार्यालय का भ्रमण कर वहां की समस्याओं को जानकारी समाधान करने का निदेश दिया गया। बैठक में नगर विधायक कुंदन कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सिविल सर्जन भूमि सुधार उप समाहर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरपुर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख सभी पंचायत के मुखियागण एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।